इंटरनेट को एक दिलचस्प बनाने वाले कई वीडियो में से जो बाघ और चीता को अपने शिकार को पकड़ते हुए दिखाते हैं, हमेशा ध्यान खींचने वाली जगह होते हैं. ऐसे ज्यादातर वीडियो में बाघ या शेर होते हैं. लेकिन आज हम आपको एक क्लिप दिखाना चाहते हैं जिसमें एक तेंदुआ (Leopard) है और इसकी चुस्ती आपके रोंगटे खड़ें कर देगी.
IFS अधिकारी साकेत बडोला द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो की शुरुआत एक तेंदुए द्वारा एक हिरण को पकड़ने के लिए झाड़ियों से छलांग लगाने से होती है. जैसे ही हिरण तेंदुए के ऊपर से कूदने की कोशिश करता है, वह जानवर पर झपटने के लिए एक सुपर प्रभावशाली बैक फ्लिप करता है. वीडियो तेंदुए के एक शॉट के साथ खत्म होता है जो अपने शिकार को सफलतापूर्वक शिकार करने के बाद घसीटता है.
देखें Video:
Agility is a desirable survival-linked trait in the wild (….and in life) !!
— Saket Badola IFS (@Saket_Badola) February 10, 2023
VC: In the video pic.twitter.com/F3Ge11Duqp
इस पोस्ट को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर ढेरों प्रतिक्रियाएं मिली हैं. तेंदुए ने हिरण को पकड़ने के लिए कितनी सटीकता से छलांग लगाई, यह देखकर लोग हैरान रह गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं