विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2023

तेंदुए ने हवा में लगाई छलांग, दौड़ते हुए हिरण पर कूदा, कसकर दबोची गर्दन, फिर जो हुआ...

IFS अधिकारी साकेत बडोला द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो की शुरुआत एक चीते द्वारा एक हिरण को पकड़ने के लिए झाड़ियों से छलांग लगाने से होती है.

तेंदुए ने हवा में लगाई छलांग, दौड़ते हुए हिरण पर कूदा, कसकर दबोची गर्दन, फिर जो हुआ...
तेंदुए ने हवा में लगाई छलांग, दौड़ते हुए हिरण पर कूदा

इंटरनेट को एक दिलचस्प बनाने वाले कई वीडियो में से जो बाघ और चीता को अपने शिकार को पकड़ते हुए दिखाते हैं, हमेशा ध्यान खींचने वाली जगह होते हैं. ऐसे ज्यादातर वीडियो में बाघ या शेर होते हैं. लेकिन आज हम आपको एक क्लिप दिखाना चाहते हैं जिसमें एक तेंदुआ (Leopard) है और इसकी चुस्ती आपके रोंगटे खड़ें कर देगी.

IFS अधिकारी साकेत बडोला द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो की शुरुआत एक तेंदुए द्वारा एक हिरण को पकड़ने के लिए झाड़ियों से छलांग लगाने से होती है. जैसे ही हिरण तेंदुए के ऊपर से कूदने की कोशिश करता है, वह जानवर पर झपटने के लिए एक सुपर प्रभावशाली बैक फ्लिप करता है. वीडियो तेंदुए के एक शॉट के साथ खत्म होता है जो अपने शिकार को सफलतापूर्वक शिकार करने के बाद घसीटता है.

देखें Video:

इस पोस्ट को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर ढेरों प्रतिक्रियाएं मिली हैं. तेंदुए ने हिरण को पकड़ने के लिए कितनी सटीकता से छलांग लगाई, यह देखकर लोग हैरान रह गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
कोचिंग सेंटर बना कुश्ती का अखाड़ा, आपस में भिड़े 'मां के लाडले', जमकर चले लात-घूंसे और चप्पल
तेंदुए ने हवा में लगाई छलांग, दौड़ते हुए हिरण पर कूदा, कसकर दबोची गर्दन, फिर जो हुआ...
इन 5 नस्ल के कुत्तों को पालने से पहले सोच लें 100 बार, इनमें होती हैं ये खतरनाक बीमारियां
Next Article
इन 5 नस्ल के कुत्तों को पालने से पहले सोच लें 100 बार, इनमें होती हैं ये खतरनाक बीमारियां
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com