विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2023

जंगल में फोटोग्राफी कर कहा था शख्स, तभी सामने से आ गया चीता, फिर जो हुआ, आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो अफ्रीका के जगंल में एक चीते की फोटो खींच रहा था. तभी अचानक वह चीता उसके बिल्कुल पास आ गया.

जंगल में फोटोग्राफी कर कहा था शख्स, तभी सामने से आ गया चीता, फिर जो हुआ, आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे
जंगल में फोटोग्राफी कर कहा था शख्स, तभी सामने से आ गया चीता, फिर जो हुआ

शेर, चीता, बाघ, तेंदुआ इन सभी का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. क्योंकि अगर एक भी बार कोई इनके सामने आ गया, तो उसका बच पाना मुश्किल ही है. तो आप सोचिए कि जो फोटोग्राफर जंगल में फोटोग्राफी करने जाते हैं उन्हें तो इन खतरनाक जानवरों के बीच कई-कई घंटे बिताने होते हैं, ऐसे में अगर इनके सामने जब कोई खतरनाक जानवर आ जाता है, तो इन्हें बड़ी समझदारी से काम लेना होता है. सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफऱ (wildlife photographer) से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो अफ्रीका के जगंल में एक चीते (Cheetah) की फोटो खींच रहा था. तभी अचानक वह चीता उसके बिल्कुल पास आ गया. फिर आगे जो हुआ वह देखकर तो लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हो रहा है. 

हैरान कर देने वाले इस नज़ारे को 'टिकटॉक' पर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर Casey Cooper ने शेयर करते हुए लिखा, चीता की कुछ तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहा था, पर उसके मन में कुछ और ही चल रहा था. दरअसल, कूपर बड़ी बिल्लियों और दूसरे जानवरों की तस्वीरें खींचने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जंगल में थे. उन्होंने PetaPixel को बताया- मैं चीता का प्यार और शांत व्यवहार देखकर हैरान रह गया. पर वह एक अभ्यस्त चीता थी जो कुछ हद तक इंसानों के आसपास रही है. उन्होंने ये भी कहा कि लेकिन वह एक बिग कैट थी और आपको नहीं मालूम कि वे आपकी मौजूदगी में कैसे व्यवहार करेंगे.

देखें Video:

इस वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से 11 अप्रैल को शेयर किया गया था. कैप्शन में लिखा है- बेहतरीन. इस वीडियो को अबतक 4 लाख से अधिक व्यूज और 23 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. ज्यादातर लोग इस दृश्य को देखकर हैरान हैं. कुछ का कहना है कि क्या दोस्ती है दोनों की, तो कुछ यूजर्स ने कहा कि चीता है या बिल्ली. इस वीडियो पर आपका क्या कहना है? कमेंट में लिखें.
 

रोंगाली बिहू के रंग में रंगा असम, जोरों पर है तैयारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com