विज्ञापन

World Fastest Car vs Cheetah Video: MrBeast के थम्बनेल ने उड़ा दी लोगों की नींद

MrBeast YouTube Viral News: MrBeast एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह है उनके वीडियो की थम्बनेल, जिसे लेकर इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है कि वह AI की मदद से बनाई गई है.

World Fastest Car vs Cheetah Video: MrBeast के थम्बनेल ने उड़ा दी लोगों की नींद
AI से बना MrBeast का वीडियो थम्बनेल? सोशल मीडिया पर उठे सवाल, मचा बवाल

World Fastest Car vs Cheetah Video: दुनिया के सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए गए यूट्यूबर Jimmy Donaldson, जिन्हें लोग MrBeast के नाम से जानते हैं, एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह है उनके वीडियो की थम्बनेल, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाई गई है.

सोशल मीडिया पर उठे सवाल, मचा बवाल (AI in YouTube Thumbnails)

MrBeast का नया वीडियो जिसका टाइटल है, 'World's Fastest Car Vs Cheetah' हाल ही में सामने आया. वीडियो में कुछ एथलीट्स को जंगली जानवरों के साथ चैलेंज करते हुए दिखाया गया है, जिसमें एक सीन में स्ट्रॉन्गमैन ब्रायन शॉ और एक शेर के बीच रस्साकशी भी है, लेकिन विवाद तब शुरू हुआ जब एक Reddit यूज़र ने वीडियो के थम्बनेल को लेकर सवाल उठाए.

MrBeast may have just used AI in his newest video.
byu/Sea-Variety-9795 inyoutube

AI विवाद में फंसे MrBeast (MrBeast AI Thumbnail Controversy)

थम्बनेल में एक F1 कार और चीता की तस्वीर को मर्ज किया गया था. Reddit पर एक पोस्ट में कहा गया, MrBeast ने शायद अपने लेटेस्ट वीडियो में AI का इस्तेमाल किया है. इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. एक यूज़र ने लिखा, इसमें 99% संभावना है कि ये AI से बना है. दूसरे ने कहा, 100% AI है ये. ये असली F1 कार जैसी नहीं लग रही और ड्राइवर के पास जो एयर स्कूप हैं वो भी असमान हैं.

थम्बनेल को लेकर सोशल मीडिया पर मचा हंगामा (Jimmy Donaldson AI Tool)

कुछ यूज़र्स ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि, अब लोग लगभग हर जगह AI मीडिया देख रहे हैं और ये पहचान पाना आसान नहीं है कि, क्या असली है और क्या नहीं. दिलचस्प बात यह है कि 2025 में खुद MrBeast ने एक AI टूल लॉन्च किया था, जो थम्बनेल को एडिट या नए तरीके से जनरेट करने की क्षमता रखता था. इस टूल की शुरुआती कीमत $79.99 रखी गई थी, लेकिन भारी आलोचना के बाद इसे हटा लिया गया. अब MrBeast ने घोषणा की है कि वह AI की बजाय प्रोफेशनल थम्बनेल आर्टिस्ट को हायर करेंगे, ताकि उनके वीडियो के थम्बनेल और ज्यादा प्रभावशाली और असली लगें.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com