सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोशल मीडिया की सनसनी ग्रैजुएट चायवाली रोते हुए अपना दर्द बयां कर रही है. दरअसल, बिहार की रहने वाली प्रियंका गुप्ता ने एक चाय की दुकान खोली थी. इस चाय की दुकान का नाम ग्रैजुएट चाय वाली है. सोशल मीडिया पर प्रियंका गुप्ता वायरल हो गई है. बीच में कुछ दिनों पहले पटना नगर निगम (Patna Nagar Nigam) ने उनके ठेले को भी हटा दिया था. ठेला हटाने के बाद प्रियंका रोने लगी, जिसके बाद वे लालू प्रसाद यादव के पास तक पहुंच गईं. अभी हाल ही में नगर निगम ने फिर से उनकी दुकान बंद करा दी है. बंद होने के गम में प्रियंका फिर से रोने लगी. उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
देखें वीडियो
ये बिहार है! ग्रेजुएट चाय वाली का ठेला फिर हटा दिया गया है। इसके पहले भी ठेला हटाया गया था तो लालू से मिलकर दोबारा शुरू किया था। अब कह रही हैं कि ये बिहार है ये बात भूल गई थीं। नगर निगम पर आरोप लगाया है। कुछ महीने पहले वीमेंस कॉलेज के पास से शुरुआत की थी। pic.twitter.com/Rd2K7OCqqq
— हम लोग We The People (@ajaychauhan41) November 15, 2022
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रियंका रोते हुए कह रही हैं- "आप सब तो मुझे जानते ही होंगे ग्रेजुएट चाय वाली. सो कॉल्ड ग्रेजुएट चाय वाली. हद भूल गए थे हम अपनी. मुझे लगा था कि हम बिहार में कुछ अलग कर रहे थे. अभी तो आप लोग सपोर्ट कर रहे थे न लेकिन हम अपनी हद भूल गए थे कि ये बिहार है बिहार. यहां लड़कियों की औकात इतनी होती है कि बस वो लोग किचन तक सीमित रहे. होना भी चाहिए. लड़कियों को आगे बढ़ने का कोई हक नहीं होता है."
इस वीडियो को कई समाचार एजेंसियों ने शेयर किया है. वहीं कई लोग प्रियंका के सपोर्ट में भी आए हैं. प्रियंका का कहना है कि बिहार में बेटी होना गुनाह है. बेटी होकर प्रियंका ने गलती कर दी है.
देखें वीडियो- श्रद्धा मर्डर केस : क्या कहना है श्रद्धा के दोस्त का, देखिए NDTV से बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं