New Delhi:
इंटरनेट पर रात-रात भर की चैटिंग आईआईटी, कानपुर से स्नातक एक छात्र के गले का फंदा बन गई है। इस छात्र ने अपनी एक चैटिंग फ्रेंड पर आरोप लगाया है कि वह उसे कथित तौर पर इमोशनल ब्लैकमेल कर रही है। युवक ने अब युवती से छुटकारा पाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में गुहार लगाई है। गुड़गांव की एक अंतरराष्ट्रीय फर्म में काम करने वाले अमित (परिवर्तित नाम) की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति राजीव कैत ने इस महिला को आदेश दिया है कि वह सोमवार को अदालत के सामने पेश हो। हालांकि न्यायमूर्ति कैत ने अमित से कहा है कि वह इस महिला को मुंबई से दिल्ली तक का किराया और दिल्ली में रुकने का किराया दे, क्योंकि वह महिला अमित की याचिका पर जारी समन पर ही दिल्ली आ रही है। अपनी याचिका में अमित ने कहा है कि उसकी पिछले साल अगस्त में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से भौतिक शास्त्र में पीएचडी इस युवती से इंटरनेट के माध्यम से जान-पहचान हुई थी। दोनों ने इसके बाद चैटिंग करनी शुरू कर दी थी। धीरे-धीरे चैटिंग बढ़ती गई और अक्सर दोनों देर रात तक बातचीत करने लगे। अमित (25) ने कहा है कि दोस्ती बढ़ने के साथ युवती उससे मिलने के लिए उस पर दबाव डालने लगी और पिछले नवंबर में दिल्ली आ पहुंची। याचिका में अमित ने कहा, मुझसे मिलने के बाद वह मुझ पर शादी करने का दबाव डालने लगी, जबकि वह मुझसे पांच-छह साल बड़ी थी। उसने बताया है कि शादी करने से इनकार करने के बाद युवती उसे ईमेल और एसएमएस भेज कर धमकी देने लगी कि अगर उसने उससे शादी नहीं की, तो वह आत्महत्या कर लेगी। अमित ने अदालत से अपील की है कि वह लड़की को उसे इमोशनल ब्लैकमेल नहीं करने का आदेश दे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चैटिंग, इमोशनल ब्लैकमेलिंग, हाईकोर्ट, आईआईटी ग्रेजुएट