विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2020

हाईकोर्ट ने कहा, "जब पेरेंट्स आपस में झगड़ते हैं तो बच्‍चों की मनोवैज्ञानिक हेल्‍थ पर पड़ता है सीधा असर"

दिल्‍ली हाईकोर्ट एक मामले की सुनवाई कर रहा था, जिसमें सैन्‍य अधिकारी ने अपनी पत्नी पर कलीग के साथ संबंध होने का आरोप लगाया था और 2015 में वह अपनी बेटी और बेटे को गुलमर्ग ले गए थे.

हाईकोर्ट ने कहा, "जब पेरेंट्स आपस में झगड़ते हैं तो बच्‍चों की मनोवैज्ञानिक  हेल्‍थ पर पड़ता है सीधा असर"
दिल्‍ली हाईकोर्ट ने कहा है कि मां-बाप के झगड़े से बच्‍चों की मनोवैज्ञानिक सेहत प्रभावित होती है.
नई दिल्ली:

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक सैन्य अधिकारी और उनकी पत्नी के बीच बच्चों के संरक्षण को ले कर चल रहे मामले में बुधवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि जब माता-पिता लड़ते हैं तो उसका असर बच्चों के मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य पर पड़ता है.
अधिकारी ने अपनी पत्नी पर कलीग के साथ संबंध होने का आरोप लगाया था और 2015 में वह अपनी बेटी और बेटे को गुलमर्ग ले गए थे. सैन्य अधिकारी वहीं तैनात थे.

इसके बाद उनकी उनकी पत्नी ने बच्चों के संरक्षण के लिए परिवार अदालत में याचिका दाखिल की थी. 2016 में अदालत का फैसला अधिकारी की पत्नी के पक्ष में आया था. इसमें अधिकारी को शिक्षण सत्र 2017-18 समाप्त होने के बाद बच्चों को उनकी मां को सौंपने के निर्देश दिए गए थे.

सैन्य अधिकारी ने परिवार अदालत के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. हाईकोर्ट ने परिवार अदालत के फैसले को बरकरार रखा और कोविड-19 के कारण लागू बंद समाप्त होने के बाद बच्चों का संरक्षण महिला को देने के निर्देश दिए.

न्यायमूर्ति नवीन चावला ने बच्चों का संरक्षण उनकी मां को देने का निर्देश देते हुए कहा, "अभिभावकों का प्यार ही एकमात्र ऐसा प्यार है, जो निस्वार्थ होता है, जो बिना शर्त होता है और क्षमाशील होता है. लेकिन जब माता-पिता झगड़ते हैं तो वे केवल आपस में ही झगड़ा नहीं कर रहे होते बल्कि अपने बच्चों के मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य पर भी असर डाल रहे होते हैं. यह पूरी तरह से गैर-इरादतन हो सकता है, लेकिन यह जीवन का कटु सत्य है. यह मामला भी ऐसी ही परिस्थितियों को पेश करता है."

अदालत ने व्यक्ति से बच्चों के सभी शिक्षण सार्टिफिकेट भी उनकी मां को सौंपने के निर्देश दिए, ताकि वह बच्चों का दाखिला दिल्ली में कराने का प्रयास कर सकें.

अदालत ने कहा कि अगर महिला बंद समाप्त होने के बाद स्कूल शुरू होने के दो सप्ताह के भीतर बच्चों का दाखिला किसी स्कूल में नहीं करा पाती, तो बच्चे अपने पिता के पास मथुरा चले जाएंगे, जहां फिलहाल उनकी पढ़ाई चल रही है, ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित नहीं हो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi High Court, Fight Between Parents, दिल्ली हाईकोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com