विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2013

ऑटो रिक्शा चालक की सीए टॉपर बेटी को बधाइयों का तांता

ऑटो रिक्शा चालक की सीए टॉपर बेटी को बधाइयों का तांता
खबर सुनते ही उपनगर मलाड में एसबी खान चाल में रहने वाले ऑटोरिक्शा चालक की बेटी प्रेमा के घर के अंदर मेला लग गया है। प्रेमा अपने भाई और पिता के साथ एक सम्मान से लौटी हैं। उन्हें भी समझ नहीं आ रहा कैसे इन सबको हैंडल करे। उनका भाई भी सीए कर चुका है।

एक तमिल परिवार होने के चलते डीएमके पार्टी के कार्यकर्ता एक लाख रुपये के साथ आए। प्रेमा को मिलने वाले मीडिया और नेताओं का रेला लग गया है। घर की इस भीड़भाड़ के बीच उनके पिता सोसायटी में मिठाई बांट रहे हैं।

आज सभी की जुबान पर उपनगर मलाड में एसबी खान चाल में रहने वाले ऑटोरिक्शा चालक की बेटी प्रेमा का नाम है जिसने ऑल इंडिया चार्टर्ड एकाउंटेंसी (सीए) परीक्षा न केवल पास की है बल्कि शीर्ष स्थान हासिल किया है।

प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा नवंबर 2012 में कराई गई परीक्षा में 24 वर्षीय प्रेमा अपनी इस सफलता पर बेहद खुश है। इस परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया।

देश में सर्वाधिक कड़ी परीक्षा समझे जाने वाले इम्तिहान में शीर्ष स्थान पाने के बाद प्रतिक्रिया पूछे जाने पर प्रेमा ने कहा, ‘यह मेरी जीवनभर की उपलब्धि है। मेरे लिए मेहनत ही सफलता की कुंजी है।’ स्वभाव से विनम्र प्रेमा चार्टर्ड एकाउंटेंसी कंपनी किशोर सेठ एंड कंपनी में अपनी इंटर्नशिप के दौरान छह हजार रूपये प्रतिमाह कमा रही थी। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता जयकुमार पेरूमल तथा मां लिंगाम्मल को देती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chartered Accountancy Topper, Job Offer, ऑटो रिक्शा चालक की सीए टॉपर बेटी, बधाइयों का तांता, Auto Driver's Daughter, Chartered Accountancy Examination, मुंबई, ऑटो रिक्शा चालक की बेटी, सीए परीक्षा में टॉपर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com