आज सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) दिखाई देगा.
आज सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) दिखाई देगा. यह ग्रहण रात 11.54 से शुरू होकर अगले दिन 28 जुलाई सुबह 3.49 तक रहेगा. Guru Purnima के दिन चंद्रग्रहण पड़ रहा है. यह एक दिव्य संयोग माना जा रहा है. इससे पूर्व 16 साल पहले वर्ष 2000 में ऐसा संयोग बना था. चंद्र ग्रहण को देखने के लिए और इसके बारे में जानने के लिए लोगों में काफी उत्सुक्ता है. यहां पर हम आपको इस चंदग्रहण के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बता रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आपका कंफ्यूजन भी दूर हो जाएगा और सही व सटीक जानकारी भी मिल जाएगी.
1. यह साल का दूसरा चंद्र ग्रहण होगा. यह ग्रहण रात 11.54 से शुरू होकर अगले दिन 28 जुलाई सुबह 3.49 तक रहेगा, यानी यह पूर्ण चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2018) 1 घंटे 48 मिनट तक बना रहेगा.
2. 27 जुलाई 2018 की रात लगने वाला Chandra Grahan सदी का सबसे लंबा ग्रहण होगा. इसके बाद 9 जून 2123 में इतना लंबा Lunar Eclipse देखने को मिलेगा.
3. चंद्र ग्रहण के कारण बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर के कपाट शुक्रवार दोपहर से शनिवार सुबह तक बंद रहेंगे.
4. प्रदूषण के कारण कुछ मैट्रो शहरों में ग्रहण को देख पाना आसान नहीं होगा. लेकिन ग्रामीण इलाकों के लोग इस खगोलीय घटना का भरपूर मज़ा उठा पाएंगे. हालांकि, मॉनसून सीज़न होने के कारण संभव है कि चंदग्रहण बादलों को छुपा हुआ नज़र आए.
5. इस बार चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा पृथ्वी के बिल्कुल केंद्र से उत्तर से होकर गुजरेगा. ये स्थिति 1 घंटे 2 मिनट की होगी, इसी कारण इस बार ग्रहण लंबा होगा. साथ ही इस बार ल्यूनर एपोजी (पृथ्वी से सबसे दूरी पर स्थित चंद्रमा का आर्बिटल पॉइंट जिससे यह बहुत छोटा और दूर नजर आता है) भी है.
6. चंद्र ग्रहण को नंगी आंखों से देख सकते हैं. आप चाहे तो खुले मैदान या फिर पास के किसी पार्क में जाकर चांद का दीदार कर सकते हैं.
7. विज्ञान की भाषा में कहें तो चंद्रग्रहण उस खगोलीय स्थिति को कहते है जब चंद्रमा पृथ्वी के ठीक पीछे उसकी प्रच्छाया में आ जाता है. ऐसा तब होता है जब सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा लगभग एक सीधी रेखा में आते हैं.
8. इस चंद्र ग्रहण में चंद्रमा लाल रंग का दिखेगा, जिसे ब्लड मून भी कहा जाता है. ऐसा तब होता है जब कुछ समय के लिए पूरा चांद अंतरिक्ष में धरती की छाया से गुजरता है. इस दौरान सूर्य की रोशनी धरती के वायुमंडल से गुजरते वक्त बिखर जाती है.
9. इस साल पांच ग्रहण होंगे, जिसमें से 3 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण हैं. 27 जुलाई को साल 2018 का दूसरा चंद्र ग्रहण है.
10. साल 2018 का पहला चंद्र ग्रहण 31 जनवरी को दिखाई दिया था. 152 साल बाद यह ऐसा चंद्र ग्रहण था, जो 77 मिनट तक के लिए रहा. इस दौरान चांद 30 फीसदी ज़्यादा चमकीला था.
पढ़ें चंद्रग्रहण से संबंधित और भी खबरें
Chandra Grahan 2018: ग्रहण के बुरे प्रभावों से बचने के लिए इन 4 मंत्रों को पढ़ रहे हैं लोग
Chandra Grahan: सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण आज, जानें Lunar Eclipse Time और विधि विधान
Chandra Grahan: चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या नहीं, जानिए यहां
Chandra Grahan 2018: पिछले चंद्र ग्रहण पर आया था भूकंप और छा गए थे ये 2 मंत्र, जानें Lunar Eclipse से जुड़ी सारी बातें
Chandra Grahan 2018: अशुभ नहीं होता Lunar Eclipse के दिन जन्म होना, फेसबुक के CEO हैं इसकी मिसाल
Chandra Grahan: 27 जुलाई को होगा Lunar Eclipse, मिलेगी Blood Moon की भी झलक
Chandra Grahan: सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण आज, जानिए क्या कहता है विज्ञान
Chandra Grahan 2018: क्या है 'ब्लड मून', इसका समय, महत्व और इस दौरान खाने से जुड़ी सावधानियां...
कैसे होता है ग्रहण, क्या हैं इससे जुड़ी प्रथाएं... जानें इस दौरान क्या खाएं और क्या नहीं...
Chandra Grahan लगेगा आज, यहां देख सकते हैं Lunar Eclipse 2018 का लाइव स्ट्रीम
Chandra Grahan (lunar Eclipse) 10 Intersting Facts:
1. यह साल का दूसरा चंद्र ग्रहण होगा. यह ग्रहण रात 11.54 से शुरू होकर अगले दिन 28 जुलाई सुबह 3.49 तक रहेगा, यानी यह पूर्ण चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2018) 1 घंटे 48 मिनट तक बना रहेगा.
2. 27 जुलाई 2018 की रात लगने वाला Chandra Grahan सदी का सबसे लंबा ग्रहण होगा. इसके बाद 9 जून 2123 में इतना लंबा Lunar Eclipse देखने को मिलेगा.
3. चंद्र ग्रहण के कारण बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर के कपाट शुक्रवार दोपहर से शनिवार सुबह तक बंद रहेंगे.
4. प्रदूषण के कारण कुछ मैट्रो शहरों में ग्रहण को देख पाना आसान नहीं होगा. लेकिन ग्रामीण इलाकों के लोग इस खगोलीय घटना का भरपूर मज़ा उठा पाएंगे. हालांकि, मॉनसून सीज़न होने के कारण संभव है कि चंदग्रहण बादलों को छुपा हुआ नज़र आए.
5. इस बार चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा पृथ्वी के बिल्कुल केंद्र से उत्तर से होकर गुजरेगा. ये स्थिति 1 घंटे 2 मिनट की होगी, इसी कारण इस बार ग्रहण लंबा होगा. साथ ही इस बार ल्यूनर एपोजी (पृथ्वी से सबसे दूरी पर स्थित चंद्रमा का आर्बिटल पॉइंट जिससे यह बहुत छोटा और दूर नजर आता है) भी है.
6. चंद्र ग्रहण को नंगी आंखों से देख सकते हैं. आप चाहे तो खुले मैदान या फिर पास के किसी पार्क में जाकर चांद का दीदार कर सकते हैं.
7. विज्ञान की भाषा में कहें तो चंद्रग्रहण उस खगोलीय स्थिति को कहते है जब चंद्रमा पृथ्वी के ठीक पीछे उसकी प्रच्छाया में आ जाता है. ऐसा तब होता है जब सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा लगभग एक सीधी रेखा में आते हैं.
8. इस चंद्र ग्रहण में चंद्रमा लाल रंग का दिखेगा, जिसे ब्लड मून भी कहा जाता है. ऐसा तब होता है जब कुछ समय के लिए पूरा चांद अंतरिक्ष में धरती की छाया से गुजरता है. इस दौरान सूर्य की रोशनी धरती के वायुमंडल से गुजरते वक्त बिखर जाती है.
9. इस साल पांच ग्रहण होंगे, जिसमें से 3 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण हैं. 27 जुलाई को साल 2018 का दूसरा चंद्र ग्रहण है.
10. साल 2018 का पहला चंद्र ग्रहण 31 जनवरी को दिखाई दिया था. 152 साल बाद यह ऐसा चंद्र ग्रहण था, जो 77 मिनट तक के लिए रहा. इस दौरान चांद 30 फीसदी ज़्यादा चमकीला था.
पढ़ें चंद्रग्रहण से संबंधित और भी खबरें
Chandra Grahan 2018: ग्रहण के बुरे प्रभावों से बचने के लिए इन 4 मंत्रों को पढ़ रहे हैं लोग
Chandra Grahan: सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण आज, जानें Lunar Eclipse Time और विधि विधान
Chandra Grahan: चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या नहीं, जानिए यहां
Chandra Grahan 2018: पिछले चंद्र ग्रहण पर आया था भूकंप और छा गए थे ये 2 मंत्र, जानें Lunar Eclipse से जुड़ी सारी बातें
Chandra Grahan 2018: अशुभ नहीं होता Lunar Eclipse के दिन जन्म होना, फेसबुक के CEO हैं इसकी मिसाल
Chandra Grahan: 27 जुलाई को होगा Lunar Eclipse, मिलेगी Blood Moon की भी झलक
Chandra Grahan: सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण आज, जानिए क्या कहता है विज्ञान
Chandra Grahan 2018: क्या है 'ब्लड मून', इसका समय, महत्व और इस दौरान खाने से जुड़ी सावधानियां...
कैसे होता है ग्रहण, क्या हैं इससे जुड़ी प्रथाएं... जानें इस दौरान क्या खाएं और क्या नहीं...
Chandra Grahan लगेगा आज, यहां देख सकते हैं Lunar Eclipse 2018 का लाइव स्ट्रीम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं