सोशल मीडिया (Social Media) पर चाय लाटे (Chai Latte) की रेसिपी का वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर मेडिकल वेबसाइट WebMD द्वारा साझा किया गया है. सोशल मीडिया पर इस रेसिपी की मिली जुली प्रक्रिया आई है. जिनको चाय पसंद है, उनको यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जिनको यह रेसिपी बिल्कुल पसंद नहीं आई. कुछ लोगों को बिना मसाले की चाय पीना पसंद है तो कुछ लोग बहुत सारा मसाला डालकर चाय पीते हैं. लेकिन इस चाय को बनाने के लिए ऐसी चीजों का इस्तेमाल हुआ, जिससे लोग नाराज हैं.
रेसिपी वीडियो शेयर करते हुए WebMD ने लिखा, "जानिए कैसे बनाएं चाय लाटे - बिना कॉफ़ी शॉप प्राइस टैग के.''
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स पहले पानी उबालता है और तीन टी-बैग डाल देता है. फिर पांच कुचली हुई इलायची की फली और लौंग अंदर जाती हैं. यहां तक सब ठीक चलता है. फिर चाय मसाला तैयार करने की प्रक्रिया शुरू होती है. उसमें फिर दालचीनी और एक बड़ी चम्मच कुटा हुआ अदरक डाला जाता है. पानी में मसालों को उबाला जाता है. फिर उसमें नारियल का दूध और मेपल सिरप डाला जाता है.
देखें Video:
Learn how to make a chai latte -- without the coffee shop price tag. pic.twitter.com/pVZTEBXyL3
— WebMD (@WebMD) September 27, 2020
इस वीडियो को 27 सितंबर को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 1.5 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 4 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ज्यादातर लोग चाय की आलोचना करते दिखे. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Damn, white people, the only thing left to add to this abomination is some garam masala.
— Madhu Menon (@madmanweb) September 28, 2020
Tea leaves, sugar, milk and water with some ginger oe cardamom... That's it... That's the best tea u can get... Stop adding all that garam masala..
— kainat (@kainatjs) September 28, 2020
Chai with Coconut milk??? What blasphemy is this???
— Shalini Nair (@ShaliniNair68) September 28, 2020
Add rice instead of tea bags and this will be biryani pic.twitter.com/ZmvmFM5i5E
— J for Joke; J for Judiciary (@snorlaxisbored) September 28, 2020
कई लोगों को यह रेसिपी काफी पसंद आई...
beautiful as a brown person i endorse this method
— jungkook's large intestine (@shrutithenaik) September 28, 2020
I'm not with the coconut milk but to all the Indians ranting here chai tastes awesome with Maple syrup and all those spices.
— Katherine (@reni_01_rzzz) September 28, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं