विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2020

नारियल के दूध से शख्स ने बना डाली चाय, Video देख लोग बोले- 'पत्ती की जगह चावल डाल देते, बिरयानी बन जाती...'

सोशल मीडिया (Social Media) पर चाय लाटे (Chai Latte) की रेसिपी का वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस चाय को बनाने के लिए ऐसी चीजों का इस्तेमाल हुआ, जिससे लोग नाराज हैं.

नारियल के दूध से शख्स ने बना डाली चाय, Video देख लोग बोले- 'पत्ती की जगह चावल डाल देते, बिरयानी बन जाती...'
नारियल के दूध से शख्स ने बना डाली चाय, Video देख लोग बोले- 'बिरयानी बन रही है क्या?'

सोशल मीडिया (Social Media) पर चाय लाटे (Chai Latte) की रेसिपी का वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर मेडिकल वेबसाइट WebMD द्वारा साझा किया गया है. सोशल मीडिया पर इस रेसिपी की मिली जुली प्रक्रिया आई है. जिनको चाय पसंद है, उनको यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जिनको यह रेसिपी बिल्कुल पसंद नहीं आई. कुछ लोगों को बिना मसाले की चाय पीना पसंद है तो कुछ लोग बहुत सारा मसाला डालकर चाय पीते हैं. लेकिन इस चाय को बनाने के लिए ऐसी चीजों का इस्तेमाल हुआ, जिससे लोग नाराज हैं.

रेसिपी वीडियो शेयर करते हुए WebMD ने लिखा, "जानिए कैसे बनाएं चाय लाटे - बिना कॉफ़ी शॉप प्राइस टैग के.''

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स पहले पानी उबालता है और तीन टी-बैग डाल देता है. फिर पांच कुचली हुई इलायची की फली और लौंग अंदर जाती हैं. यहां तक सब ठीक चलता है. फिर चाय मसाला तैयार करने की प्रक्रिया शुरू होती है. उसमें फिर दालचीनी और एक बड़ी चम्मच कुटा हुआ अदरक डाला जाता है. पानी में मसालों को उबाला जाता है. फिर उसमें नारियल का दूध और मेपल सिरप डाला जाता है. 

देखें Video:

इस वीडियो को 27 सितंबर को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 1.5 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 4 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ज्यादातर लोग चाय की आलोचना करते दिखे. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

कई लोगों को यह रेसिपी काफी पसंद आई...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: