बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) का आज 54वां जन्मदिन है. सलमान खान को उनके जन्मदिन के मौके पर चारों तरफ से खूब सारी बधाइयां मिल रही हैं. अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले सलमान खान ट्विटर पर भी टॉप ट्रेंड में शामिल हैं. उनके जन्मदिन के इस खास अवसर पर उन्हें केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू (Kiren rijiju) ने ट्वीट कर बधाई दी. सलमान खान के जन्मदिन (Salman Khan Birthday) पर आया किरन रिजिजू (Kiren rijiju) का यह ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है. रिजिजू ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो सलमान खान के साथ गाना गा रहे हैं और बैकग्राउंड में बर्थडे ट्यून बज रही है.
अजय देवगन को सलमान खान ने दी जन्मदिन की बधाई, अनूप जलोटा बोले- आपने साबित कर दिया कि...
किरन रिजिजू ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ''प्रिय मित्र और एक परोपकारी सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाई जो चुपचाप गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते हैं. और पूरी पीढ़ी के लिए फिट इंडिया मूवमेंट के लिए एक महान प्रेरक. जन्मदिन की शुभकामनाएं सलमान खान भाई.''
सलमान खान ने भांजे को गोद में लेकर काटा केक, इस शानदार अंदाज में मनाया जन्मदिन- देखें Photo और Video
Birthday greetings to dear friend and a Philanthropist Superstar who silently devote his resources for the poor and needy. And a great motivator for #FitIndiaMovement for the entire generations. Happy birthday @BeingSalmanKhan Bhai pic.twitter.com/p7YwjIQHsK
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 27, 2019
किरन रिजिजू का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट को अब तक करीब हजार लाइक्स और 300 से ज्यादा रि-ट्वीट्स मिल चुके हैं. सलमान खान को बॉलीवुड के 'सिंघम' यानी अजय देवगन ने भी ट्वीट कर बधाई दी है. "जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो पांडे जी. आपका दिन शानदार रहे." बिग बॉस कंटेस्टेंट अनुप जलोटा (Anup Jalota) ने भी उन्हें ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी. अनूप जलोटा ने लिखा, "दबंग सलमान खान को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां. आपने दुनिया को साबित कर दिया कि निष्पक्ष होकर, उदार होकर और शिष्ट होकर ही व्यक्ति एक बेहतर इंसान बन सकता है. आप फिट रहें और खुश रहें."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं