CBSE 10th Fail Chaiwala: बीते कुछ सालों से देश में चाय वाले कुछ ज्यादा ही फेमस हो रहे हैं. एमबीए चायवाला, डॉली चायवाला और बीटेक चायवाली के बाद अब मार्केट में नया सीबीएसई 10वीं फेल चायवाला आया है. 10वीं फेल चायवाला लखनऊ के टॉवर क्लॉक के पास जेंटलमैन लुक में अपना ठेला लगाता है, जो काफी हिट हो रहा है. इस चायवाले की दुकान का पूरा नाम है CBSE 10वीं फेल चायवाला. अब नवाबों के शहर कह जाने वाले लखनऊ से आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब अट्रैक्ट कर रहा है.
रफ एंड टफ चायवाला (CBSE 10th Fail Chaiwala Video)
CBSE 10वीं फेल चायवाला ब्लैक पैंट पर व्हाइट शर्ट पर टाई लगाकर एक हाई प्रोफाइल सेल्समैन की तरह लग रहा है. लोगों को इस नौजवान के बोर्ड और उसका ड्रैसिंग स्टाइल ही सबसे ज्यादा अट्रैक्ट कर रहा है. महज 15 साल के इस लड़के का टी-स्टॉल लाइट से जगमगा रहा है, जो एक नजर में तो किसी होटल से कम नहीं लग रहा. CBSE 10वीं फेल चायवाले के ठेले पर ग्राहकों की भी भीड़ उमड़ रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर CBSE 10वीं फेल चायवाला लोगों को इंप्रेस कर रहा है.
यहां देखें वीडियो
चायवाले पर लोगों के रिएक्शन (CBSE Chailwala Video Lucknow)
CBSE 10वीं फेल चायवाला के वायरल वीडियो पर अब लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. वहीं, ज्यादातर लोगों ने लिखा है, जिस तरह से देश में चायवालों की संख्या बढ़ रही है, इस हिसाब से देश में लोग शिक्षा को महत्व नहीं देंगे'. वहीं, एक यूजर ने लिखा, '10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर लेता तो चाय बेचने की नौबत नहीं आती'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'लगता है लोग अब चाय बेचकर ही अमीर बनना चाहते हैं'. एक ने लिखा है, 'सही है अभी से चाय बेच रहा है, नहीं तो ग्रेजुएशन करके पकोड़े तलने पड़ते.' एक और लिखता है, 'मुझे भी चाय का बिजनेस खोलना पड़ेगा.' CBSE 10वीं फेल चायवाला के वीडियो पर लाखों में लाइक्स भी आए हैं.
ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं