अहमदाबाद:
जूनागढ़ में 20 फुट के एक अजगर को अपनी क्षमता से ज्यादा निगलना उसकी जान के लिए महंगा साबित हुआ. गुजरात वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गिर वन्यजीव अभयारण्य के समीप बालीवाड़ गांव में मंगलवार को एक नीलगाय को निगलने के बाद एक अजगर की मौत हो गयी.
गांववालों को यह अजगर सड़क पर मिला, उसका पेट बहुत फूला हुआ था और संभवत: वह इस जानवर को पचाने की जद्दोजेहद कर रहा था जिसे उसने निगला था. उप वन संरक्षक आर सेंथिलकुमारन ने कहा, ‘वन अधिकारियों को सूचना मिली और वे उसकी स्थिति जानने के लिए मौके पर पहुंचे.’
उन्होंने कहा, ‘उसने नीलगाय को निगलने से पहुंचे अंदरूनी जख्म के चलते दम तोड़ दिया.’ उल्लेखनीय है कि अजगर अपने शिकार को पूरी तरह निगल जाते हैं एवं उसे पचाने में कई दिन या हफ्ते लेते हैं. वह काफी बड़े आकार के जानवर को निगलने के लिए जाने जाते हैं. बड़ा जानवर खाने के बाद अजगर को फिर हफ्तों तक कुछ खाने की जरूरत नहीं पड़ती.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गांववालों को यह अजगर सड़क पर मिला, उसका पेट बहुत फूला हुआ था और संभवत: वह इस जानवर को पचाने की जद्दोजेहद कर रहा था जिसे उसने निगला था. उप वन संरक्षक आर सेंथिलकुमारन ने कहा, ‘वन अधिकारियों को सूचना मिली और वे उसकी स्थिति जानने के लिए मौके पर पहुंचे.’
उन्होंने कहा, ‘उसने नीलगाय को निगलने से पहुंचे अंदरूनी जख्म के चलते दम तोड़ दिया.’ उल्लेखनीय है कि अजगर अपने शिकार को पूरी तरह निगल जाते हैं एवं उसे पचाने में कई दिन या हफ्ते लेते हैं. वह काफी बड़े आकार के जानवर को निगलने के लिए जाने जाते हैं. बड़ा जानवर खाने के बाद अजगर को फिर हफ्तों तक कुछ खाने की जरूरत नहीं पड़ती.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अजगर ने निगली नीलगाय, 20 फुट लंबा अजगर, अजगर, जूनागढ़, Python Swallows Nilgai, Python Caught On Camera, Python