निगरानी वाले कैमरे में कैद हुई युवक की हरकत
ह्यूस्टन:
पुलिस से बचने के लिए कोई किस हद तक जा सकता है, इस खबर को पढ़कर जान लेंगे। फ्लोरिडा में एक 20 साल के लड़के को पुलिस ने चोरी की मर्सिडीज कार चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, इस युवक ने खुद को पहचाने जाने से बचने के लिए अपनी उंगलियां ही चबा डालीं और उंगलियों का मांस तक खा गया।
कैमरे में हुआ कैद...
निगरानी के लिए लगे कैमरे में पाया गया कि केंजो रॉबर्ट्स नाम का यह लड़का अपनी उंगलियां चबा रहा है और मांस को निगल रहा है। ऐसा करते समय वह पुलिस की पेट्रोलिंग कार की पिछली सीट पर बैठा था।
WPTV की रिपोर्ट के मुताबिक, उसे ली काउंटी शेरिफ के डेप्युटीज़ ने चोरी की मर्सिडीज कार चलाते हुए रोका। उसके पास फर्जी आईडी, 3 फर्जी क्रेडिट कार्ड और एक हथियार भी था।
उंगली चबा ली, पर न बच सका...
खुद को उंगलियां चबाकर यूं घायल कर देने के बाद भी यह युवक स्कैनर्स की चपेट से बच न सका। स्कैनर्स ने उसे संदिग्ध के तौर पर पहचान ही लिया। न्यू यॉर्क डेली न्यूज के मुताबिक, रॉबर्ट अन्य केस में भी आरोपी है। उसके खिलाफ ब्रोवार्ड काउंटी में एक खतरनाक हथियार के साथ प्रहार करने का आरोप है। इस बाबत उसके नाम वारंट भी जारी हो चुका है।
कैमरे में हुआ कैद...
निगरानी के लिए लगे कैमरे में पाया गया कि केंजो रॉबर्ट्स नाम का यह लड़का अपनी उंगलियां चबा रहा है और मांस को निगल रहा है। ऐसा करते समय वह पुलिस की पेट्रोलिंग कार की पिछली सीट पर बैठा था।
WPTV की रिपोर्ट के मुताबिक, उसे ली काउंटी शेरिफ के डेप्युटीज़ ने चोरी की मर्सिडीज कार चलाते हुए रोका। उसके पास फर्जी आईडी, 3 फर्जी क्रेडिट कार्ड और एक हथियार भी था।
उंगली चबा ली, पर न बच सका...
खुद को उंगलियां चबाकर यूं घायल कर देने के बाद भी यह युवक स्कैनर्स की चपेट से बच न सका। स्कैनर्स ने उसे संदिग्ध के तौर पर पहचान ही लिया। न्यू यॉर्क डेली न्यूज के मुताबिक, रॉबर्ट अन्य केस में भी आरोपी है। उसके खिलाफ ब्रोवार्ड काउंटी में एक खतरनाक हथियार के साथ प्रहार करने का आरोप है। इस बाबत उसके नाम वारंट भी जारी हो चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फ्लोरिडा, उंगली चबा गया, चोरी की मर्सिडीज कार, Stolen Mercedes Car, Florida Man, Chewing The Skin Off His Fingertips