
Florida Man's Triple Betrayal: अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida) में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. हेनरी बेट्सी जूनियर (Henry Betsey Jr.) नामक व्यक्ति को एक साथ तीन अलग-अलग महिलाओं से शादी (married) करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि ये तीनों महिलाएं फ्लोरिडा के अलग-अलग काउंटीज (जिलों) की रहने वाली थीं और किसी को भी इस बात की भनक नहीं थी कि उनका पति किसी और से भी शादीशुदा है. हर शादी (Marriage Fraud News) में उसने अपनी असली पहचान छिपाई और खुद को अलग-अलग पेशे और नामों से बताया, लेकिन एक दिन आखिरकार, उसकी चालाकी पकड़ में आ ही गई.
डेटिंग ऐप्स पर बिछाया जाल (Florida man fraud marriage)
हेनरी तलाकशुदा महिलाओं को टारगेट करता था. वह बम्बल, टिंडर और मैच डॉट कॉम जैसे डेटिंग प्लेटफॉर्म्स पर खुद को एक गंभीर, भावनात्मक और समर्पित पार्टनर के रूप में पेश करता था. उसके प्रोफाइल (Henry dating app bio) में लिखा था, 'एक खूबसूरत महिला की तलाश है जो जिंदगी के उतार-चढ़ाव को समझती हो, भरोसेमंद हो और जो कोई गेम न खेले.' हेनरी महिलाओं से मिलने के कुछ ही हफ्तों में उनसे शादी कर लेता और फिर उन पर जॉइंट बैंक अकाउंट बनाने का दबाव डालता. शादी के बाद उसका असली चेहरा सामने आता और वह महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा करने लगता.
शादियों की टाइमलाइन (Dating Scam)
हेनरी की पहली शादी टोन्या बेट्सी से नवंबर 2020 में डूवल काउंटी कोर्टहाउस में हुई थी. इसके बाद उसने ब्रांडी बेट्सी से 22 फरवरी 2022 को मानेटी काउंटी में शादी की, लेकिन यही नहीं, हेनरी ने नवंबर 2022 में ही मिशेल बेट्सी से भी शादी कर ली, वह भी हर्नांडो काउंटी में.
सच का ऐसे हुआ खुलासा (Three Wives, Three Counties, One Big Lie)
टोन्या को सबसे पहले शक हुआ और उन्होंने हेनरी के बारे में ऑनलाइन जांच शुरू की. टोन्या ने बताया कि, 'मैंने हर काउंटी में उसका नाम डालकर सर्च किया और तब मुझे पता चला कि उसने मिशेल और ब्रांडी से भी शादी की है,' बाद में मिशेल को भी जब टोन्या से संपर्क मिला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने किया गिरफ्तार (Man three wives)
सेमिनोल काउंटी पुलिस ने पिछले साल टोन्या की शिकायत पर जांच शुरू की और हेनरी को गिरफ्तार कर लिया गया. अब हेनरी टोन्या से तलाक और बाकी दोनों शादियों को रद्द करने की कोशिश कर रहा है.
ये भी पढ़ें: - जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं