बुरी तरह फेल हुआ बिल्ली का स्टंट, देखते ही छूट जाएगी हंसी

पालतू बिल्ली का ऐसा ही एक कारनामा इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. लेकिन इस चेतावनी के साथ कि इसे ट्राई करने की कोशिश बिलकुल न करें. आप भी जानिए एक छोटा सा जंप, फेल हुआ तो एक पालतू बिल्ली पर कैसे भारी पड़ गया.

बुरी तरह फेल हुआ बिल्ली का स्टंट, देखते ही छूट जाएगी हंसी

बिल्लियों के कुछ वीडियोज अक्सर बड़े मजेदार होते हैं. जाने-अनजाने वो ऐसी हरकतें कर जाती हैं कि उन्हें देखकर हंसी छूट ही जाती है. कभी अपने कारनामों को अंजाम देने वो कामयाब होती हैं. और कभी फेल भी हो जाती हैं. अंजाम जो भी हो उन्हें देखना दिलचस्प होता है. पालतू बिल्ली का ऐसा ही एक कारनामा इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. लेकिन इस चेतावनी के साथ कि इसे ट्राई करने की कोशिश बिलकुल न करें. आप भी जानिए एक छोटा सा जंप, फेल हुआ तो एक पालतू बिल्ली पर कैसे भारी पड़ गया. हमारा दावा है कि बिल्ली के स्टंट फेल होने का दर्द आप भी आसानी से महसूस कर सकेंगे.

कहां चूकी बिल्ली?

घर में मटरगश्ती करना. इधर उधर कूदना फांदना बिल्लियों की फितरत में है. यही फितरत कभी-कभी मुश्किल बढ़ा भी देती है. ऐसा ही कुछ इस बिल्ली के साथ भी हुआ. बिल्ली जंप करके शायद दीवार पर टंगी घड़ी को छूना चाहती थी. इस जंप के लिए दो पैरों पर बैलेंस बनाकर दीवार के सहारे बड़ी आसानी से खड़ी हो भी गई. सारा कैलकुलेशन बिलकुल सही था. सिवाय उस जगह के जो बिल्ली ने अपने खड़े होने के लिए चुनी थी. ये जगह थी एक पतला सा पार्टिशन. जो बहुत कम चौड़ा था. बस यही जगह बिल्ली का स्टंट फेल होने का कारण बन गई.

हुआ ऐसा हाल

बिल्ली ने जंप तो बिलकुल सधा हुआ किया. लेकिन चिकनी और पतली जगह पर लैंडिंग सही नहीं हो सकी. लैंडिंग फेल हुई और बिल्ली उसी जगह पर गिर पड़ी. लेकिन जिस तरह से बिल्ली गिरी उसके बाद देखकर लगता है कि वही बुरी तरह पस्त हो गई. क्योंकि फिर वो गिरते ही नीचे फिसल भी गई. डॉ. सम्राट गौड़ा ने अपने ट्विटर हैंडल  पर वीडियो शेयर करते हुए इसका कैप्शन भी यही दिया है कि ऐसा करने की कोशिश कभी न करें. जिस पर लोग लाफिंग इमोजी बनाकर कमेंट कर रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com