
सोशल मीडिया पर बिल्लियों के मजेदार वीडियो (Cat Funny Video) अक्सर वायरल होते रहते हैं. जिन्हें देखकर हमारा दिल खुश हो जाता है. बिल्लियां जितनी क्यूट होती हैं उतनी ही प्यारी उनकी हरकतें भी, जो हमारा दिल जीत लेती हैं. साथ रहते-रहते वो हमारी हर चीज को समझने लगती हैं और कई बार तो बिल्कुल परिवार के सदस्य और बच्चों की तरह बर्ताव करती हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि वाकई बिल्लियां काफी समझदार होती हैं.
देखें Video:
ये वीडियो देखने में जितना क्यूट है उतना ही मजेदार भी है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स लैपटॉप पर काम कर रहा है और वहीं उसकी पालतू बिल्ली लैपटॉप पर सिर रखकर लेटी हुई है. बिल्ली को देखकर ऐसा लग रहा है कि बिल्ली को नींद आ रही है. वो बार-बार सोने की कोशिश कर रही है, लेकिन लैपटॉप की बटन के दबते ही वो डिस्टर्ब हो जाती है और अपनी मालिक की तरफ देखने लगती है.
आखिर में परेशान होकर बिल्ली मालिक की उंगली पकड़ती है और चुपचाप आंख बंद करके सोने लगती है. तो देखा आपने बिल्ली कितनी समझदार है. जब उसका मालिक नहीं माना तो उसने चुपचाप उसे रोकने का तरीका खोज लिया और आराम से सोने लगी. बिल्ली का ये क्यूट वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. आपको ये वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं