
बिल्लियां (Cats) जितनी मासूम लगती हैं, उतनी शरारती भी होती हैं. बिल्लियों की शैतानियों के कई मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स पर वायरल रहते हैं. बिल्लियों का हर अंदाज़ लोगों को खूब भाता है. अब बिल्ली का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
वीडियो में बिल्ली घर में फ्रिज के ऊपर बैठी हुई है और छत पर लगी लाइट के होल्डर को घूर-घूर कर देख रही है. इसके बाद बिल्ली छत पर लगी लाइट के होल्डर में अपना पंजा डाल देती है और फिर उसका पंजा उसी में अटका रह जाता है, जिसके बाद बिल्ली ज़ोर से चिल्लाती है. अब बिल्ली को करंट लगा या उसका पंजा अटका रह गया यह कहना मुश्किल है.
यहां देखें VIDEO
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर cattt.meoww नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 81 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोगों को ये वीडियो खूब फनी लग रहा है. बिल्ली का शरारती रूप देखकर लोग खूब हंस रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, "क्या उसको करंट लगा है?" वहीं कई यजर्स कमेंट सेक्शन में हंसने वाली इमोजी के जरिए अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं