विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2015

बिल्ली ने कुत्ते से बचाई छह साल के बच्चे की जान, मिला 'हीरो डॉग' अवार्ड

बिल्ली ने कुत्ते से बचाई छह साल के बच्चे की जान, मिला 'हीरो डॉग' अवार्ड
यूट्यूब पर वीडियो से लिया गया फोटो
लॉस एंजिल्स:

एक पालतू बिल्ली ने ऐसा कारनामा कर दिया है कि उसी 'हीरो डॉग' अवार्ड दिया गया है। यह बड़े ही अचरज की बात है कि एक बिल्ली को कुत्तों का अवॉर्ड दिया गया है। लॉस एंजिल्स एनिमल शेल्टर संस्था द्वारा यह अवॉर्ड दिया गया है। खास बात यह है कि इस अवार्ड का नाम 'हीरो डॉग' है, लेकिन इस बिल्ली के लिए इस अवॉर्ड पर 'हीरो बिल्ली' लिखा गया।

तारा नाम की इस बिल्ली को यह अवॉर्ड इस लिए दिया गया है कि उसने अपने मालिक के छह साल के बेटे को पड़ोसी के कुत्ते के हमले से बचाया।

सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में दिख रहा है कि कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में जब बच्चा घर के सामने साइकिल चला रहा था तभी पड़ोसी का कुत्ता अचानक पीछे से आ गया और बच्चे पर हमला कर दिया। इस हमले को देखते ही तारा ने सीधे कुत्ते पर हमला किया और यह हमला ऐसा था कि कुत्ते के जबड़े से बच्चा मुक्त हुआ। बिल्ली ने तेजी से दौड़ कर अपने शरीर से कुत्ते पर करारा प्रहार किया और कुत्ते को भगा दिया। इतने में बच्चे की मां मौके पर पहुंच गई और कुत्ते को भगाया।

मात्र तीन सेकेंड के हमले में बच्चे को कुत्ते ने दो जगह काट लिया और कई टाकों के बाद बच्चा स्वस्थ्य हुआ।

जब घरवालों ने इस वीडियो को 'MY CAT SAVED MY SON' नाम से यूट्यूब पर डाला तब यह काफी वाइरल हो गया और अब तक 6.5 मिलियन से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मई 2014 का है।
देखें यूट्यूब का यह वीडियो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लॉस एंजिल्स एनिमल शेल्टर, बिल्ली को अवॉर्ड, कुत्ता बिल्ली लड़ाई, बच्चे पर कुत्ते का हमला, यूट्यूब वीडियो, हीरो डॉग, हीरो बिल्ली, Los Angeles Animal Shelter, Award To Cat, Cat Saves Life, Cat Saves Child, Youtube Video, Hero Dog
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com