विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2022

बिल्ली ने लोहे की जाली को ऐसे किया पार, देखकर लोग बोले- ये बिल्ली नहीं, सांप है !

एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली (Cat) की हरकत को देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे. और ये सोचने पर मजबूर है कि ये बिल्ली ही है या फिर कोई सांप या भूत.

बिल्ली ने लोहे की जाली को ऐसे किया पार, देखकर लोग बोले- ये बिल्ली नहीं, सांप है !
बिल्ली ने लोहे की जाली को ऐसे किया पार, देखकर लोग बोले- ये बिल्ली नहीं, सांप है !

बिल्लियां देखने में जितनी क्यूट होती हैं, उनकी हरकतें उतनी ही ज्यादा शैतानी भरी होती हैं. वैसे बिल्लियां जल्दी किसी को नुकसान तो नहीं पहुंचाती, लेकिन जब कोई उन्हें छेड़ता है तो गुस्सा दिखाने में वो भी पीछे नहीं रहती. कई बार तो बिल्लियां ऐसी हरकतें कर देती हैं, कि हम सोच में पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली (Cat) की हरकत को देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे. और ये सोचने पर मजबूर है कि ये बिल्ली ही है या फिर कोई सांप या भूत.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिल्ली कैसे मुश्किल तरीके से लोहे की जाली को पाक करते हुए एक छत से दूसरी छत पर जाती है. इसके लिए वो अपने लचीले होने का फायदा उठाती है और लोहे की जाली को सांप की तरह पार करते हुए उस पार निकल जाती है. वीडियो देखकर ऐसे लग रहा है कि उसमें सांप जैसी लचक होती है, तभी वो इसका इस्तेमाल कर इन खतरनाक रास्तों को पार करती है.

देखें Video:

ये वीडियो देखने के बाद तो लोगों का दिमाग ही घूम गया. क्योंकि हर कोई बिल्ली के जाली पार करने के तरीके को देखकर हैरान रह गया. कई लोगों को तो बिल्ली का यह वीडियो देखकर यकीन ही नहीं हो रहा. वहीं, कुछ लोगों ने लिखा कि यह बिल्ली तो बड़ी स्मार्ट है. एक यूजर ने लिखा, तो जिमनास्ट चैंपियन है.

Watch: केरल के मॉल में फिल्म प्रमोशन के लिए जुटी भीड़, एस्कलेटर पर एक साथ चढ़ गए सैकड़ों लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: