सोशल मीडिया (Social Media) पर बिल्ली (Cat) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. बिल्ली ने गाय का ताजा दूध पीने के लिए गजब का जुगाड़ (Cat Amazing Jugaad To Drink Fresh Cow Milk) किया. एक शख्स गाय से दूध दो रहा था, तभी बिल्ली वहां मुंह खोलकर खड़ी हो गई. फिर मजे से उसने दूध पिया. आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने इस मजेदार वीडियो को शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि गाय से शख्स दूध दो रहा है. तभी बिल्ली वहां आकर मुंह खोलकर खड़ी हो गई. शख्स समझ गया कि बिल्ली भूखी है. वो दूध की धार छोड़ता है और बिल्ली मजे से दूध पीने लगती है.
आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'धार... ताजा दूध का मजा. दूध पियो दूध...'
देखें Video:
धार..... taaza doodh ka mazaa
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) June 13, 2021
Milk enthusiast.....
दूध पियो... दूध.....@Amul_Coop @Verka_Coop @MotherDairyMilk @hvgoenka pic.twitter.com/vM3SAhdeqi
इस वीडियो को उन्होंने 13 जून को शेयर किया था, जिसके अब तक हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 100 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Pakka Haryana / Punjab Ka billu hai
— Ladoo (@Rofl_Laddu) June 13, 2021
— Rajesh Saini (@rajeshsaini9009) June 13, 2021
इतना ताजा दूध वो भी बिना किसी मिलावट के, कोई भी डेयरी नहीं दे सकती है...
— VC_Shrivastava (@VcShrivastava) June 13, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं