विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2018

Canada में 2 सिख नेताओं ने किया इवेंट के बीच भांगड़ा, देखते रह गए लोग

Canada का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें दो सिख शानदार डांस करते दिख रहे हैं.

Canada में 2 सिख नेताओं ने किया इवेंट के बीच भांगड़ा, देखते रह गए लोग
Canada का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें दो सिख शानदार डांस करते दिख रहे हैं. जगमीत सिंह और नवदीप बेन्स ने शानदार डांस किया. सोशल मीडिया पर दोनों का भांगड़ा काफी पसंद किया जा रहा है. कनाडा का एक सिख ग्रुप गरीबों की मदद के लिए सेवा फूट बैंक नाम से संस्था चलाता है. इस संस्था की वजह से गरीबों तक खाना पहुंचता है. इस संस्था ने एक ईवेंट किया. जिसमें दोनों सिखों ने जबरदस्त डांस किया. 

सामने आया अंकल का दूसरा VIDEO, अब किया 'चढ़ती जवानी' पर जबरदस्त डांस

जगमीत सिंह ने हाल ही में अपनी नई डेमोक्रेटिक पार्टी बनाई है. वहीं नवदीप बेंस कनाडा की लिबरल पार्टी से इनोवेशन, साइंस और इकोनॉमिक डेवलपमेंट मिनिस्टर हैं. दोनों ने वादा किया था कि अगर इस इवेंट में 50 हजार कैनेडियन डॉलर इकट्ठे कर लेते हैं तो वो सबके सामने डांस करेंगे.

पति ने कराई पत्नी की बॉयफ्रेंड से शादी, पहले नाचा फिर विदाई में फूट-फूटकर रोया

दोनों सिखों ने वादा पूरा किया और सभी के सामने डांस किया. पहले जगमीत सिंह ने भांगड़ा कर लोगों का दिल जीता फिर नवदीप ने भी भांगड़ा कर लोगों को हैरान कर दिया. सेवा फूट बैंक ने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया है. इस वीडियो को 13 हजार व्यूज मिल चुके हैं. लोग इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं. 

कुछ ऐसी है जयपुर की पहली महिला कुली की जिंदगी, पति की मौत के बाद पहना बिल्ला नंबर 15

देखें वीडियो-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com