एक ट्विटर यूजर ने ब्रिटेन में एक अस्पताल के साइनबोर्ड पर एक अजीबोगरीब स्पेलिंग की गलती देखी. उन्होंने जो तस्वीर ट्वीट की वह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फोटो में लीड्स जनरल इन्फर्मरी अस्पताल का एक साइनबोर्ड दिख रहा है. यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "स्पेलिंग की गलती को पहचानें." सूची को पढ़ने और गलती को पकड़ने में आपको कुछ समय लग सकता है. वार्ड नंबर और विंग के नाम सभी सही हैं. तो त्रुटि कहाँ है? एक नज़र डालें और देखें कि क्या आप नज़र आई गलती.
Spot the spelling mistake 🤔 pic.twitter.com/8gFpBRm5TR
— Andywebster (@Andywebster) August 20, 2021
क्या आप गलती का पता लगा पाए? परेशान न हों. अपनी आँखों को "आउट पेशेंट फ़ार्मेसी" के ठीक नीचे साइनबोर्ड के आखिर तक ले जाएं. अगला प्वाइंट मनोवैज्ञानिक चिकित्सा के लिए रोगी केंद्र को संदर्भित करता है. जहां, साइनबोर्ड में "अधीर केंद्र" लिखा हुआ है.
😂 Oh dear!!
— Cecelia *💙*Seriously annoying*💕Refugees💞 🇪🇺 (@cernusson) August 21, 2021
Impatient to get there maybe?
इस ट्वीट ने यूजर को गलत स्पेलिंग वाले शब्द से रूबरू कराया है और इस पोस्ट को अबतक 24 बजार से ज्यादा लाइक्स और 1 हजार से ज्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं.
Yes Mr Splongecroket, Your unexplainable sudden rise in blood pressure, perspiration and anxiety with a tendency to curse profusely, whilst in a queue or driving seems to present as you may be impatient.. I'm referring you to the national Impatient Centre..
— Monoshire (@Agentgodsgift) August 20, 2021
लीड्स टीचिंग हॉस्पिटल्स एनएचएस ट्रस्ट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने इस गलती को देखा और इसे ठीक करने का वादा किया उन्होंने मजेदार जवाब भी दिया, "अच्छी जगह! हमें शायद इसे ठीक करना चाहिए. कृपया हमें कुछ दिन दें? " बेशक, वे नहीं चाहते कि हम अब और अधीर हों.
खैर, हम अपनी सारी अधीरता अपने पास रख रहे हैं और अस्पताल को उस बोर्ड को ठीक करने के लिए समय दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं