विज्ञापन
This Article is From May 30, 2020

पेड़ के शाखा पर बैठे इस उल्लू की तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है VIRAL, जानें किसने की है क्लिक

ट्विटर (Twitter) पर इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर (India Forest Officer) सुशांता नंदा (Susanta Nanda) ने हाल ही में एक उल्लू की फोटो शेयर की है.

पेड़ के शाखा पर बैठे इस उल्लू की तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है VIRAL, जानें किसने की है क्लिक
उल्लू की तस्वीर हो रही है वायरल

ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर (India Forest Officer) सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने हाल ही में एक उल्लू (Owl) की फोटो शेयर की. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, इस फोटो में 'द ग्रेट' ग्रे उल्लू है,  जो पेड़ के तने में छिपकर बैठा है. साथ ही उन्होंने अपने अपने फॉलोअर्स को उसे ढूढ़ने के लिए कहा.

आपको बता दें कि यह फोटो साल 2019 की है. इसे ब्रिटेन के एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने कोलंबिया के जंगलों में घूमने के दौरान क्लिक किया था. इस फोटो में पेड़ के तने में जिस खूबसूरती से उल्लू को तस्वीर में उकेरा गया है वह काबिलेतारीफ है. खासकर उल्लू की पीली आंखें सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचती है.

आपको बता दें कि इस फोटो को एलन मर्फी ने साल 2019 में कोलंबिया के जंगलों में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के दौरान क्लिक की थी. सुशांत नंदा के शेयर करने के बाद से इस फोटो को अबतक 6 सौ से अधिक लाइक्स और 90 से ज्यादा रिट्वीट मिल चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: