कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने के बाद भी इंसान ये पता नहीं लगा पाता कि तस्वीर की सबसे खास चीज कहां है ? ऐसी तस्वीरें ही बताती हैं कि आपको आंखें कितनी गहराई तक देख पाती हैं. कई बार जानवरों की ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जिसमें वो होते हैं लेकिन किसी को नज़र नहीं आते. ऐसी जगह छुपे होते हैं कि सामने होने के बाद भी नज़र नहीं आते. ऐसी ही फोटो अब एक बिल्ली की वायरल हो रही है, जिसमें बिल्ली छुपी तो है लेकिन दिखाई नहीं दे रही है.
— There is no cat in this image (@Thereisnocat_) April 20, 2022
इस तस्वीर को देखिए जिसमें एक दरवाजा दिख रहा है, लेकिन यहां सिर्फ दरवाजा नहीं है. अगर गौर से देखेंगे तो आपको यहां पर एक बिल्ली भी दिखनी चाहिए. अब देखते हैं कि आपको फोटो में बिल्ली दिखती है या नहीं.
— Leo 🧀 VOTE ADRA AND DOROTHY (@PlaysgamesLeo) April 20, 2022
एक यूजर ने फोटो में बता दिया कि आखिर बिल्ली कहां छुपी हुई है. लेकिन, ऐसा नहीं है कि बाकी लोगों ने भी बिल्ली को इतनी आसानी से देख लिया था.
That made me laugh out loud! I love this game!! 🥰
— Momodog (@Dougalpop1) April 20, 2022
आपको भी जरूर ये फोटो देखने के बाद हंसी आई होगी. तो अब आप सच बताइए कि आपने यह बिल्ली अपने आप देख ली थी या फिर आपने किसी की मदद ली थी. वैसे आप चाहें तो इस तस्वीर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उनकी भी आंखों का टेस्ट लें.
क्या आप जानते हैं? : बुलडोजर से इंसाफ की नई परंपरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं