इंटरनेट पर अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आते रहती हैं, जो दिमाग घुमा कर रख देती हैं. आंखों को धोखा देती इन तस्वीरों को यूं ही ऑप्टिकल इल्यूजन नहीं कहा जाता है. इन तस्वीरों में छिपी पहेली को समझने के लिए कई बार दिमाग के घोड़े दौड़ाने पड़ जाते हैं. कई बार सब कुछ सामने होते हुए भी आंखें धोखा खा जाती हैं. इन दिनों भी एक ऐसी ही तस्वीर लोगों के बीच चर्चा में है, जिसे देखकर हर कोई कंफ्यूज हो रहा है. दरअसल, इस तस्वीर में आपको दो छिपे हुए चेहरों को ढूंढना है, जिसके लिए आपको 10 सेकंड का समय दिया गया है.
IQ लेवल दुरुस्त करती इन तस्वीरों को समझना इतना भी आसान नहीं है, जितना लगता है. वायरल हो रही इस ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर में वाइन से भरा एक ग्लास नजर आ रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि तस्वीर में सिर्फ ग्लास नहीं, बल्कि दो चेहरे भी मौजूद है. जिन्हें आपको ढूंढ निकलना है. ये चेहरे आपको तभी नजर आएंगे जब आप तस्वीर को ध्यान से देखेंगे. इस इल्यूजन को सुलाझाने के लिए आपको सिर्फ 10 सेकंड का समय दिया गया है. अब देखना यह है कि, दिए वक्त में आप सही जवाब ढूंढ निकाल पाते हैं या नहीं.
अगर लाख कोशिशों के बाद भी आप सही जवाब तक नहीं पहुंच पाए हैं तो परेशान ना हो, हम आपकी इस परेशानी को भी दूर किए देते हैं. उम्मीद है कि कुछ लोगों ने इस तस्वीर को सॉल्व कर ही लिया होगा. चलिए अगर सॉल्व नहीं भी कर पाए हैं तो हम एक छोटा सा हिंट दिए देते हैं. अगर आप तस्वीर को उल्टा कर देखेंगे तो आपको चेहरे नजर आ जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं