एक हाथी के झुंड (Elephant Group) ने ट्विटर पर लोगों को कंफ्यूज कर दिया है. कुछ दिनों पहले, एक गैर-सरकारी संगठन, वाइल्डलेंस इको फाउंडेशन (WildLense Eco Foundation) ने एक तस्वीर साझा की थी, जहां एक हाथी का झुंड पानी पी रहा था. तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक के बाद एक खड़े हाथी पानी पी रहे हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. दावा किया गया है कि इस तस्वीर में 7 हाथी हैं. जिसको सुनकर लोग सिर घुजाने लगे.
संगठन ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "कुछ फ्रेम त्रुटिपूर्ण रूप से शानदार होते हैं, जब आपको 7in1 फ्रेम मिलता है और वह भी सिंक्रनाइज़ेशन में."
Some frames are flawlessly awesome, when you get 7in1 frame & that too in a total synchronization. #wildlense @ParveenKaswan @paragenetics @Saket_Badola @rameshpandeyifs @SudhaRamenIFS @dipika_bajpai pic.twitter.com/xmFBPCfaWD
— WildLense® (@WildLense_India) July 13, 2020
सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट होते ही वायरल हो गई. सैकड़ों लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया. कई लोगों ने एनजीओ को बताया कि उन्हें फ्रेम में सिर्फ चार ही हाथी दिख रहे हैं. वाइल्डलेंस ने हाथियों की संख्या का जवाब दिया और समझाया कि सातवें फ्रेम में दिखाई नहीं दे रहा है.
What am I missing. I could could 4 in this perfect frame
— AnnaSaaru (@AnnaSaaru) July 14, 2020
— WildLense® (@WildLense_India) July 14, 2020
अब, एनजीओ ने एक वीडियो साझा किया है जो समूह को घूमता हुआ दिखाता है और बताता है कि कैसे शॉट में सात जंबो थे. उन्होंने क्लिप साझा करते हुए लिखा, 'अब अंत तक ध्यान से देखें कि यह 7in1 फ्रेम कैसे है.'
Few days back we have posted this image as 7in1 Frame, now watch carefully till the end how this is 7in1 frame. #Elephant Love. #wildlense.@susantananda3 @ParveenKaswan @SudhaRamenIFS @Saket_Badola https://t.co/rvdXnGohrT pic.twitter.com/sN7Y9ag4me
— WildLense® (@WildLense_India) July 30, 2020
इस वीडियो को 30 जुलाई को शेयर किया गया है, जिसके अब तक 2 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 150 से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आया. एक यूजर ने लिखा, 'यह कितना कमाल का वीडियो है. बिल्कुल फैमिली पिकनिक लग रही है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'सबसे सुंदर जानवरों का एक सुंदर दृश्य.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं