हर किसी ने अपनी जिंदगी में कभी न कभी चिड़ियाघर (Zoo) की सैर तो की ही होगी. यहां कई जंगली जानवरों और पक्षियों की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों इंतजार करने को भी तैयार रहते हैं, लेकिन कई बार कुछ लोग कुछ ऐसे हादसे भी हो जाते हैं, जिसके बारे में आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा. सोशल मीडिया पर अक्सर चिड़ियाघर से जुड़े वायरल वीडियो और फोटो सामने आते रहते हैं, जिनमें से कुछ दिल जीत लेते हैं, तो कुछ दिल दहला देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है, जिसमें चिड़ियाघर घूमने आई एक महिला पर ऊंट ने हमला बोल दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे ऊंट ने महिला के सिर के बाल चबा डाले.
ऊंट चबाने लगा महिला के बाल
कहा जाता है कि, जब भी चिड़ियाघर घूमने जाये तो, जानवरों को हो सके, तो थोड़ा दूर से ही देखें, लेकिन कई बार कुछ लोगों की थोड़ी सी लापरवाही उन पर काफी भारी पड़ती नजर आती है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला अपने बच्चे को गोद में लिये हुए हैं और जू धूमने निकली है. इस बीच जैसे ही महिला ऊंट की बाड़ के पास जाती है, ऊंट अफ्रीकन महिला के बालों के जूड़े को चबाने लग जाता है. इस दौरान महिला अपने बालों को छुड़ाने की काफी कोशिश करती नजर आती है, ताकि ऊंट के जबड़ों से वो अपने बालों को छुड़ा सके. इस बीच महिला के गोद में मौजूद बच्चा ये सब देखकर डर जाता है. इस दौरान महिला किसी तरह अपने बाल ऊंट के जबड़ों से छुड़वा लेती है और उससे दूर हो जाती है.
यहां देखें वीडियो
वीडियो को देख लोग ने कही ये बात
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया था, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इसी साल 13 जुलाई को शेयर किये गये इस वीडियो को अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, बेचारे बच्चे को देखो कितना डर गया. दूसरे यूजर ने लिखा, उसे बचाने के बजाय लोग उसका वीडियो बनाते रहे.
ये भी देखें- सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में "वी गेम"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं