विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2013

पर्यटकों की सुविधा के लिए ऊंट पर खुलेगा 'कैमल बैंक'

बीकानेर: स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के उप महाप्रबंधक जेएस जन्डु ने बीकानेर में चल रहे ऊंट महोत्सव में भाग ले रहे विदेशी पर्यटकों को मौके पर ही विदेशी मुद्रा का लेन-देन के लिए ‘कैमल बैंक’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

स्टेट बैंक बीकानेर एण्ड जयपुर के सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विदेशी पर्यटकों को विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदलवाने के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा और मौके पर ही मुद्रा राशि का लेन-देन हो सकेगा। उन्होंने कहा कि पहले दिन 'कैमल बैंक' से करीब 45 हजार रुपये की विदेशी मुद्रा का भारतीय मुद्रा में भुगतान किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पर्यटकों की सुविधा, Tourist, Camel, ऊंट, Camel Bank, कैमल बैंक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com