भारत में मार्क्स का बहुत ही ज्यादा महत्व है. अगर 10वीं में 70 प्रतिशत से ज्यादा आ गए तो लोगों को लगने लगता है कि लड़का का फ्यूचर ब्राइट है. वहीं, अगर किसी के 50 प्रतिशत नंबर आ गए तो लोग उस बच्चे पर सवाल उठा देते हैं. 1 साल तो बेचारा परेशान ही रहता है. कई बार ऐसा होता है कि मेहनत करने के बावजूद भी उतनी सफलता नहीं मिलती है, जितनी के हम हकदार हैं. देश में कई आईएएस, आईपीएस अधिकारी ऐसे हैं, जिनके 10वीं में मार्क्स कम आने के बावजूद भी आज देश के उच्च पदों पर हैं. अभी कुछ दिन पहले आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपनी 10वीं की मार्कशीट सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसे देखकर कई लोग प्रेरित हुए. अवनीश शरण के अलावा आईएएस शाहिद चौधरी ने भी अपनी 10वीं की मार्कशीट शेयर की है, जो वायरल हो रही है.
देखें ट्वीट
On students' demand, here's my Class-X Mark-sheet which has remained “classified” since 1997 ????! 339/500 pic.twitter.com/9ga6tJRkHU
— Shahid Choudhary (@listenshahid) July 20, 2022
IAS शाहिद चौधरी (IAS Shahid Choudhary) ने अपनी मार्कशीट शेयर करते हुए एक खास संदेश दिया है. उन्होंने कहा है छात्र ने ज़िद कर दी, ऐसे में मुझे मार्कशीट दिखानी पड़ रही है. इस ट्वीट के जरिए शाहिद ने लोगों को समझाने की कोशिश की है कि10वीं में कम अंक मिलने का मतलब ये नहीं होता है कि आप उच्च पदों पर नहीं जा सकते हैं.
IAS शाहिद चौधरी को 500 में 339 यानि 67.8 % अंक मिले थे. मैथ्स और सोशल स्टडीज़ में उन्हें 55 नंबर मिले थे. इस पर एक यूज़र ने सवाल भी पूछा, जिसका जवाब अधिकारी ने मज़ेदार तरीके से दी है.
ट्वीट देखें
Sir, Baqi sab thek hae. Per lagta hae Math aur social studies mein haath tang tha????
— Shahbaz Mirza (@shahbazmirza9) July 20, 2022
ये ट्वीट सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हुआ है. लोग इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं