आरपीजी के अध्यक्ष हर्ष गोयनका (RPG Chairman Harsh Goenka) को ऐसी सामग्री शेयर करने का शौक है जो कुछ ही समय में वायरल हो जाती है. प्रेरणा देने वाला हो, विचारोत्तेजक हो या ऐसे वीडियो जो पल भर में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं, ऐसे कंटेंट से उनका ट्विटर अकाउंट भर जाता है. आइए ऐसे ही एक वीडियो के बारे में बात करते हैं जिसे उद्योगपति ने 20 नवंबर को शेयर किया था. यह वीडियो हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एक जोखिम भरी सड़क पर चलती बस का है और यह बेहद डरावना है.
हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर हड्डियां गला देने वाला ये वीडियो शेयर किया है. 51 सेकंड की इस क्लिप में एक बस को बेहद संकरी और जोखिम भरी सड़क पर चलते हुए देखा जा सकता है. वाहन के एक तरफ पहाड़ थे और दूसरी तरफ एक अथाह खाई. खबरों के मुताबिक, बस हिमाचल प्रदेश के चंबा-किल्लर रोड से गुजर रही थी.
गोयनका ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "इस बस के यात्रियों को बहादुरी के लिए पुरस्कार दिया जाना चाहिए."
देखें Video:
The passengers on this bus must be given awards for bravery #HimachalPradesh
— Harsh Goenka (@hvgoenka) November 20, 2022
pic.twitter.com/Rs24lpdEhu
ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को एक मिलियन से अधिक बार देखा गया. क्लिप देखने के बाद जाहिर तौर पर लोगों के पास कहने के लिए बहुत कुछ था.
एक यूजर ने लिखा, "जब हम अपने जीवन के कठिन दौर में होते हैं तो हमें अपने प्यारे सर्वशक्तिमान पर भरोसा करना चाहिए, यह विश्वास है कि यात्री बस के चालक पर भरोसा करते हैं."
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "सुदूर इलाकों के यात्रियों को पास के शहरों में ले जाने वाले ड्राइवरों को बहादुरी पुरस्कार देना चाहिए."
इस क्लिप को मूल रूप से ट्रैवलिंग भारत नाम के एक पेज द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं