विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2022

पैदल चलते हुए भी जहां कांप जाए रूह, यात्रियों से भरी बस लेकर उस रास्ते से निकला हिमाचल रोडवेज का ड्राइवर

यह वीडियो हिमाचल प्रदेश में एक जोखिम भरी सड़क पर चलती बस का है और यह बेहद डरावना है.

पैदल चलते हुए भी जहां कांप जाए रूह, यात्रियों से भरी बस लेकर उस रास्ते से निकला हिमाचल रोडवेज का ड्राइवर
पैदल चलते हुए भी जहां कांप जाए रूह, यात्रियों से भरी बस लेकर उस रास्ते से निकला हिमाचल रोडवेज का ड्राइवर

आरपीजी के अध्यक्ष हर्ष गोयनका (RPG Chairman Harsh Goenka) को ऐसी सामग्री शेयर करने का शौक है जो कुछ ही समय में वायरल हो जाती है. प्रेरणा देने वाला हो, विचारोत्तेजक हो या ऐसे वीडियो जो पल भर में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं, ऐसे कंटेंट से उनका ट्विटर अकाउंट भर जाता है. आइए ऐसे ही एक वीडियो के बारे में बात करते हैं जिसे उद्योगपति ने 20 नवंबर को शेयर किया था. यह वीडियो हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एक जोखिम भरी सड़क पर चलती बस का है और यह बेहद डरावना है.

हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर हड्डियां गला देने वाला ये वीडियो शेयर किया है. 51 सेकंड की इस क्लिप में एक बस को बेहद संकरी और जोखिम भरी सड़क पर चलते हुए देखा जा सकता है. वाहन के एक तरफ पहाड़ थे और दूसरी तरफ एक अथाह खाई. खबरों के मुताबिक, बस हिमाचल प्रदेश के चंबा-किल्लर रोड से गुजर रही थी.

गोयनका ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "इस बस के यात्रियों को बहादुरी के लिए पुरस्कार दिया जाना चाहिए."

देखें Video:

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को एक मिलियन से अधिक बार देखा गया. क्लिप देखने के बाद जाहिर तौर पर लोगों के पास कहने के लिए बहुत कुछ था.

एक यूजर ने लिखा, "जब हम अपने जीवन के कठिन दौर में होते हैं तो हमें अपने प्यारे सर्वशक्तिमान पर भरोसा करना चाहिए, यह विश्वास है कि यात्री बस के चालक पर भरोसा करते हैं."

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "सुदूर इलाकों के यात्रियों को पास के शहरों में ले जाने वाले ड्राइवरों को बहादुरी पुरस्कार देना चाहिए."

इस क्लिप को मूल रूप से ट्रैवलिंग भारत नाम के एक पेज द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दुल्हन के स्टेज पर पहुंचते ही दूल्हे ने ऐसे उतारी नज़र, नहीं रहा लड़की की खुशी का ठिकाना, यूजर्स बोले- 16 सोमवार के व्रत का फल है
पैदल चलते हुए भी जहां कांप जाए रूह, यात्रियों से भरी बस लेकर उस रास्ते से निकला हिमाचल रोडवेज का ड्राइवर
पानी में तैरते हुए जगुआर ने अचानक मगरमच्छ पर किया अटैक, खींचते हुए किनारे पर ले गया, आगे जो हुआ, खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Next Article
पानी में तैरते हुए जगुआर ने अचानक मगरमच्छ पर किया अटैक, खींचते हुए किनारे पर ले गया, आगे जो हुआ, खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com