बेंगलुरु (Bengaluru) एक हाई-टेक स्टार्टअप हब हो सकता है जहां लोगों की लाइफस्टाइल बहुत तेज़ भागती है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है, जब शहर की कुछ घटनाएं लोगों के बीच मौज-मस्ती का माहौल पैदा कर देती हैं.
ऐसा तब हुआ जब एक स्कूल बस बिजी सड़क पर गलत यू-टर्न ले रही थी. ध्यान दिलाने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने जरूरी कार्रवाई की और ड्राइवर पर जुर्माना लगाया. लेकिन चालान लेते समय बस ड्राइवर के पोज़ ने ट्विटर पर हंगामा खड़ा कर दिया.
कैप्शन में लिखा है, “@ChrysalisHigh छात्रों से भरी आपकी स्कूल बस ब्रिगेड मेट्रोपोलिस से गरुड़चारपाल्या मेट्रो स्टेशन के नीचे गलत रास्ते पर जा रही है. बस संख्या KA53AA6189. @blrcitytraffic कृपया गंभीर जुर्माना लगाएं, स्कूल बस होना और इतने सारे बच्चों की जान खतरे में डालना ठीक नहीं है.''
दूसरे ट्वीट में, पेज ने स्कूल बस का फिर से खतरनाक तरीके से यू-टर्न लेते हुए एक वीडियो शेयर किया.
@blrcitytraffic @mahadevapuratrf @WFRising @ChrysalisHigh This is today, despite the complain, the same bus. what action is taken? pic.twitter.com/p2EKj8NoRo
— FixBangalorePlz (@G1_G) July 19, 2023
हालांकि, बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस (Bengaluru traffic police) ने इस घटना पर ध्यान दिया और बस चालक के खिलाफ चालान जारी किया. इसके बाद जो हुआ वो काफी मज़ेदार है.
बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस की ट्विटर प्रोफाइल पर बस ड्राइवर पर जुर्माना लगने की तस्वीर शेयर की गई. लेकिन उस शख्स ने तस्वीर के लिए कुछ इस तरह पोज़ दिया कि लोगों की ओर से मजेदार प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई.
Fined Bus driver pic.twitter.com/7VSvJY8lQX
— MAHADEVAPURA TRAFFIC BTP (@mahadevapuratrf) July 19, 2023
लोग यह कहना बंद नहीं कर सके कि ये जुर्माना तो किसी पुरस्कार से कम नहीं लग रहा है, जो पुलिस द्वारा दिया जा रहा था.
एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं