
गुड़गांव की सड़क पर धूं धूं कर जलने लगी कार.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
साइबर सिटी में धू धू कर जली कार
रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल
हादसे में किसी को चोट नहीं आई
यह भी पढ़ें: गांधी सेतु पर अचानक धू-धू कर जलने लगी कार, सभी लोग सुरक्षित
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस हैरान कर देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि एक होंडा सिटी कार में अचानक आग लग गई. कार चालक को जैसे ही पता लगा वह तुरंत कार को फ्लाईओवर के साइड में लगाकर उतर गया. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और कार में एक धमाका हुआ. उसके बाद जलती हुई कार फ्लाईओवर पर चलने लगी. आस पास से गुजर रहे लोगों ने उस जलती हुई कार की तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कर ली.
यह भी पढ़ें: जब बिजली का तार गिरने से धू-धूकर जल उठी कारें...
एक भीषण हादसा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई. जब आग की लपटों से घिरी कार हाईवे पर दौड़ रही थी तो सामने से आ रहे ऑटो में टक्कर भी मारी जिसमें ऑटो ड्राइवर बाल-बाल बच गया. हाईवे पर दौड़ती बर्निंग कार जब डिवाइडर से जा टकराई उसके बाद कार अपने आप रुक गई और दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया.
VIDEO: गुड़गांव की सड़क पर दिखी 'बर्निंग कार'
इस पूरे हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई. कार चालक दिवाली से एक रात पहले अपनी इस गाड़ी में अपने रिश्तेदारों को दिवाली गिफ्ट देने जा रहे था. जब वह गुड़गांव के राजीव चौक फ्लाईओवर पर पहुंचा तब उनकी गाड़ी में अचानक आग लग गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं