विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 16, 2023

रेलवे ट्रैक पर सांड ने मचाया आतंक, अमेरिका के न्यू जर्सी से न्यूयॉर्क के बीच बंद करनी पड़ी ट्रेन सेवा

एक अबीजोगरीब घटना के कारण न्यूयॉर्क जाने वाली ट्रेनों में 45 मिनट तक की देरी हुई. सांड की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोपहर तक उसे हिरासत में ले लिया गया.

Read Time: 3 mins
रेलवे ट्रैक पर सांड ने मचाया आतंक, अमेरिका के न्यू जर्सी से न्यूयॉर्क के बीच बंद करनी पड़ी ट्रेन सेवा
सांड ने रोक दी ट्रेन, अमेरिका में सामने आया अजब मामला

बीते गुरुवार यानी 14 दिसंबर को न्यू जर्सी (New Jersey) और न्यूयॉर्क (New York) के बीच ट्रेन यातायात तब प्रभावित हुआ जब नेवार्क पेन स्टेशन पर एक बैल को पटरियों पर दौड़ते हुए देखा गया. एबीसी न्यूज के मुताबिक, जानवर को पहली बार सुबह 10.30 बजे देखा गया. आउटलेट ने न्यू जर्सी ट्रांजिट के हवाले से बताया कि इस अबीजोगरीब घटना के कारण न्यूयॉर्क जाने वाली ट्रेनों में 45 मिनट तक की देरी हुई. सांड की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोपहर तक उसे हिरासत में ले लिया गया. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

यात्रियों और अन्य स्थानीय लोगों ने ट्रेन की पटरियों पर दौड़ते हुए सांड की कई क्लिप पोस्ट की. उनमें से एक, जेसन मोंटीसेली ने एबीसी न्यूज को बताया कि उनकी ट्रेन धीमी हो गई और कंडक्टर ने बैल की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा, ‘यह बस एक तरह से ट्रैक पर चल रहा था. हम बस यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि यह कहां से आया.'

न्यू जर्सी के गवर्नर ने दुर्लभ दृश्य पर एक्स पर एक व्यंग्यात्मक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने कहा, जर्सी के भविष्य को लेकर मैं हमेशा आशावादी रहा हूं, लेकिन यह तो बस एक कदम आगे है.

एनबीसी न्यूयॉर्क ने बताया कि पटरियों के ऊपर और नीचे दौड़कर नेवार्क पेन स्टेशन के बाद, सांड वापस हवाई अड्डे की ओर चला गया. पुलिस ने विक्टोरिया स्ट्रीट के पास फ्रीलिंगहिसेन एवेन्यू पर एक इमारत के पीछे उसे पकड़ लिया.

इसे एक बाड़े के अंदर बंद कर दिया गया था. न्यूआर्क के सार्वजनिक सुरक्षा निदेशक फ्रिट्ज़ फ्रेज़ ने आउटलेट को बताया कि एक स्थानीय पशु अभयारण्य युवा बैल की देखभाल करेगा.

यह पहली बार नहीं है कि किसी सांड के कारण अमेरिका में यातायात बाधित हुआ हो. 2021 में, एक आवारा सांड ने लॉन्ग आइलैंड पर राजमार्ग को बंद करने के लिए मजबूर कर दिया. उसके कुछ साल बाद ब्रुकलिन की सड़कों पर एक और हलचल मच गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पेड़ से तोड़कर ताजी नीम की पत्तियों से बना दिया पराठा, अंदर भर दीं दुनिया भर की चीजें, लोग बोले- ऊपर वाले से डरो
रेलवे ट्रैक पर सांड ने मचाया आतंक, अमेरिका के न्यू जर्सी से न्यूयॉर्क के बीच बंद करनी पड़ी ट्रेन सेवा
बच्ची ने 'रूखी सूखी रोटी' गाने पर किया ऐसा एनर्जेटिक डांस, परफॉर्मेंस देख दिल हार बैठे लोग, बोले- छोटी रानी मुखर्जी
Next Article
बच्ची ने 'रूखी सूखी रोटी' गाने पर किया ऐसा एनर्जेटिक डांस, परफॉर्मेंस देख दिल हार बैठे लोग, बोले- छोटी रानी मुखर्जी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;