विज्ञापन

17 साल का लड़का, स्कूल छोड़ महीने के कमा रहा 16 लाख, घर बैठे ऑनलाइन कर रहा ये काम

एक 17 साल का लड़का एक महीने में 16 लाख रुपये कमा रहा है. ऑनलाइन वो बस एक ऐसी चीज बेच रहा है, जो बड़ी-बडी कंपनियों को पसंद आ रही है.

17 साल का लड़का, स्कूल छोड़ महीने के कमा रहा 16 लाख, घर बैठे ऑनलाइन कर रहा ये काम
17 साल का लड़का, स्कूल छोड़ महीने के कमा रहा 16 लाख,ऑनलाइन कर रहा ये काम

British Teen Earns 16 Lakh A Month: सोशल मीडिया युग ने लोगों को कमाई का नया अवसर दिया है. इसमें बड़ों से लेकर छोटे बच्चे तक सब खुलकर कमा रहे हैं. डिटिजल की दुनिया का जितना विस्तार हो रहा है उतना ही इससे जुड़े लोग की कमाई बढ़ रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने लाखों-करोड़ों रुपये कमाकर अपनी गरीबी तक मिटा ली है, जितने ज्यादा फॉलोअर्स उतनी ही ज्यादा कमाई. कंटेंट क्रिएटिंग और डिजिटल मार्केटिंग लोगों की कमाई का नया जरिया बन गया है. अब पढ़ाई की उम्र में एक टीनेजर एक महीने के 19 हज़ार डॉलर (16 लाख रुपये) कमा रहा है. यह ब्रिटिश लड़का ऐसा क्या करता है... आइए जानते हैं.
 

क्या है इस बच्चे का बिजनेस? (British Teen Income Source)

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, 17 साल का कैलीन मैक्डोनाल्ड ऑनलाइन पर अपना स्टीकर बिजनेस चला रहा है. उसकी मां ने उसे एक क्राफ्ट किट दी थी. इस बच्चे को इसकी 49 वर्षीय मां केरेल न्यूशैम ने आज दो साल पहले क्रिसमस के लिए एक 191.37 डॉलर की सर्किट जॉय (डिजिटल ड्राइंग, कंटिंग और प्रिटिंग मशीन) दी थी. इसके बाद कैलीन ने इस मशीन का सही उपयोग कर पैसा कमाना शुरू कर दिया. कैलीन ने इससे प्रिटिंग ट्रांसफर करना शुरू किया, जो कि ग्लासवेयर पर चिपकाए जाते हैं, जब उसने इन्हें फेसबुक पर शेयर किया, तो उसे इस काम के पैसे मिलने लगे. मौजूदा साल की शुरुआत में उसने 200 से ज्यादा आइटम सेल किए. स्कूल से आने के बाद वह काम करता है.

बच्चे ने छोड़ दिया स्कूल (British Teen Earns 16 Lakh A Month)

वहीं, काम का प्रेशर और कमाई ज्यादा होने के चलते कैलीन ने जुलाई 2024 में स्कूल छोड़ने के बाद एक बड़ी प्रिंटर मशीन खरीदी और टिकटॉक शॉप व अन्य प्लेटफॉर्म पर 79,93,810 रुपये के स्टिकर बेचें. अब कैलीन कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अपने स्टिकर बेच लाखों रुपये सालाना कमा रहा है. कैलीन ने कहा, 'मुझे मेरी मां से क्रिसमस पर मिला यह तोहफा सबसे शानदार है, मुझे नहीं पता था कि ऐसा कुछ भी हो जाएगा, यह सब अचानक हुआ, जून में मैंने सोचा, चलो इसे ट्राई करते हैं, लेकिन मुझे नहीं पता था यह काम हिट हो जाएगा, अब मैं इतना बिजी हूं कि मेरे पास टाइम नहीं है'. 

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: