विज्ञापन

16 करोड़ का आलीशान घर खरीदकर बहुत खुश था कपल, पुराने मालिक ने जाने से पहले किया कुछ ऐसा, नए ओनर के उड़ गए होश

एक ब्रिटिश कपल ने भी कुछ ऐसा ही सोचकर घर खरीदने की प्लानिंग की. उनका ये सपना पूरा भी हुआ. एक बड़ा अमाउंट देकर उन्होंने एक आलीशान घर खरीदा भी. लेकिन उस घर में कदम रखते ही उनकी सारी उम्मीदें चौपट हो गईं.

16 करोड़ का आलीशान घर खरीदकर बहुत खुश था कपल, पुराने मालिक ने जाने से पहले किया कुछ ऐसा, नए ओनर के उड़ गए होश
करोड़ों देकर खरीदा घर, फिर भी नहीं मिला सुकून, ब्रिटिश कपल को लगा झटका

अमीर हों या गरीब हों सबका एक सपना जरूर होता है कि उनका एक अपना घर जरूर हो. बड़ा हो या छोटा हो, ये बाद की बात है. पहले इतनी तमन्ना जरूर होती है कि बस वो सुकून से भरी सुंदर जगह हो. एक ब्रिटिश कपल ने भी कुछ ऐसा ही सोचकर घर खरीदने की प्लानिंग की. उनका ये सपना पूरा भी हुआ. एक बड़ा अमाउंट देकर उन्होंने एक आलीशान घर खरीदा भी. लेकिन उस घर में कदम रखते ही उनकी सारी उम्मीदें चौपट हो गईं. जिस उम्मीद और हसरत के साथ इस ब्रिटिश कपल ने घर खरीदा वो सब वहां पहला कदम रखते ही खत्म हो गईं. द मेट्रो के मुताबिक घर का पुराना मालिक कई बेशकीमती चीजें निकालकर ले गया.

16 करोड़ से भी महंगा घर

इस ब्रिटिश कपल का नाम है मार्टिन और सरहा काटन. इस कपल ने ग्रेड टू लिस्टेड Bochyme Manor खरीदा. इस आलीशान प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए कपल ने करीब 1.5 मिलियन की रकम अदा की. जो इंडियन करेंसी में 16 करोड़ 68 लाख रुपये से भी ज्यादा होती है. इतनी रकम अदा करते हुए कपल ने सोचा था कि वो इस घर की एक एक चीज का पूरा लुत्फ उठाएंगे. घर की जैकोबीन ओक स्टेयरकेस, वॉलनेट पैनल्ड लाइब्रेरी के अलावा घर में दस बेडरूम, 61 हॉलिडे होम्स थे. इसके अलावा सीक्रेट पैसेज और हिस्टोरिक स्टेन्ड ग्लास विंडोज भी थीं.

ऐसे टूटा सपना

इतनी बड़ी रकम अदा करके भी कपल ने जो प्लान किया था वैसा नहीं कर सका. प्रॉपर्टी के पहले वाले ओनर डॉ. मार्क पायने ने दरवाजे, खिड़की, विंडोज, फायरप्लेस, फ्लोर्स, गटरिंग, प्लंबिंग और इलेक्ट्रिक से जुड़ी कई फिटिंग्स निकाल कर ले गए थे. हाउस ऑफ पार्लियामेंट रिबिल्ड करने वाली फर्म के कार्व किए लाइब्रैरी पैनल और स्टेन्ड ग्लास विंडोज भी वो निकाल के ले जा चुके थे. द मेट्रो से मिस्टर काटन ने कहा कि वो उस जगह को देखकर हैरान रह गए थे. वो जगह किसी वॉरजोन की तरह नजर आ रही थी या फिर ऐसी जैसे वहां से कोई टॉरनेडो गुजरा हो. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा करने के पीछे वो प्रीवियस ओनर की मेंटलिटी नहीं समझ पा रहे हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com