
39 साल पुराना पुल कुछ ही सेकंड में आंखों से ओझल हो गया, इसे एक नए पुल के लिए ध्वस्त कर दिया गया
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उत्तरपूर्व चीन में 1978 में बनाया गया था 150 मीटर लंबा नांहु पुल
पुल का धवस्त करने के लिए इस्तेमाल हुआ 710 किग्रा विस्फोटक
महज 3.5 सेकंड में ही ढह गया पुल, आसमान में छाया धूल का गुबार
उत्तरपूर्व चीन में बने नांहु पुल को धवस्त करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. नांहु पुल 1978 में बनाया गया था. इसके दोनों ओर नए पुल का निर्माण कर दिया गया है. संभावित खतरों को देखते हुए इस पुल को हटाने का फैसला किया गया. इंजीनियरों ने 150 मीटर लंबे और 25 मीटर चौड़े इस पुल को धवस्त करने के लिए करीब 710 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया था.
खासबात यह है कि विस्फोट करने के बाद यह पुल महज 3.5 सेकंड में पानी में समा गया, जो कि अपने आप में एक अचंभा है. पुल पर जैसे ही विस्फोट किए गए मलबे और धूल का गुबार आसमान में छा गया. अधिकारियों का कहना है कि मलबे को साफ करने के लिए तीन से पांच दिन का समय लग जाएगा.
चायना डेली के मुताबिक, नया पुल पहले के मुकाबले ज्यादा चौड़ा होगा और दोनों तरफ के वाहनों के आवागमन के साथ पैदल यात्रियों के लिए भी स्थान तय किया गया है. नया पुल यातायात के लिए सितंबर के अंत तक खोल दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं