विज्ञापन

दुल्हन अपनी एंट्री पर नाच रही थी, तभी नोट बरसाने लगे लोग, लड़की ने तुरंत बंद कर दिया Dance, फिर जो हुआ, वायरल हो गया Video

इंस्टाग्राम अकाउंट @sr_cinematicc द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 4.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन दुल्हन के शालीन व्यवहार की तारीफों से भरा हुआ है.

दुल्हन अपनी एंट्री पर नाच रही थी, तभी नोट बरसाने लगे लोग, लड़की ने तुरंत बंद कर दिया Dance, फिर जो हुआ, वायरल हो गया Video
दुल्हन अपनी एंट्री पर नाच रही थी, तभी नोट बरसाने लगे लोग

शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में एक शादी का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. शादी का दिन एक महिला के जीवन के सबसे खास पलों में से एक होता है, और इसे और भी यादगार बनाने के लिए, दुल्हनें अक्सर नए आइडियाज लेकर आती हैं, जैसे कि वरमाला सेरेमनी से पहले एंट्री डांस करना.

ऐसा ही एक वीडियो ऑनलाइन वायरल रहा है. वायरल क्लिप में एक दुल्हन खुशी से नाचती हुई दिखाई दे रही है, जब वह वरमाला के लिए दोस्तों और परिवार के साथ स्टेज पर एंट्री करती है. जब वह डांस कर रही होती है, तो कुछ गेस्ट उस पर नोटों बरसाने लगते हैं. जैसे ही लोग नोटों बरसाना शुरु करते हैं दुल्हन अपना डांस रोक देती है अपना सिर झुका लेती है, और तुरंत बैलेंस बनाकर बड़ी शालीनता के साथ स्टेज की ओर आगे बढ़ने लगती हैं. 

देखें Video:

वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट यूजर्स ने तुरंत ही उसकी इस रिएक्शन को नोटिस किया और स्थिति को गरिमा के साथ संभालने के लिए उसकी तारीफ की. इंस्टाग्राम अकाउंट @sr_cinematicc द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 4.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन दुल्हन के शालीन व्यवहार की तारीफों से भरा हुआ है.

एक यूजर ने लिखा, "किसी ने उसका सबसे अच्छा पल खराब कर दिया." दूसरे यूजर ने लिखा, "अब तक की सबसे सुंदर दुल्हन," तीसरे यूजर ने लिखा, "वह मैच्योर दिखती है," चौथे ने कहा, "वह सच में अपमानित महसूस कर रही थी."

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: