
Bride beat groom friend during jaimala: सोशल मीडिया पर अक्सर शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो जहां इमोशनल कर देते हैं. वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी भी होती है. कभी-कभार कैमरे में कुछ ऐसे वाकये भी कैद हो जाते हैं, जो सच में हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में शादी समारोह से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें जयमाला के वक्त दूल्हे के दोस्त की हरकत से तिलिमलाई दुल्हन कुछ ऐसा कर गुजरती है, जिसे देखकर नाते-रिश्तेदार से लेकर शादी फंक्शन में आए मेहमान भी हक्के-बक्के रह जाते हैं.
दूल्हे के दोस्त की हरकत से भड़की दुल्हन (Jaimala Funny Video)
शादी समारोह में दोस्तों और रिश्तेदारों की मस्ती भी इस पल को कई बार यादगार बना देती है, लेकिन कभी-कभी यही मस्ती हद पार कर जाती है, जैसा कि हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शादी समारोह के दौरान दूल्हा और दुल्हन जयमाला की रस्म निभाने के लिए स्टेज पर खड़े होते हैं. माहौल खुशनुमा होता है, सभी मेहमान जयमाला का इंतज़ार कर रहे होते हैं, तभी दूल्हे के दोस्त मस्ती के नाम पर उसे ऊपर उठाने लगते हैं, ताकि दुल्हन माला न पहना सके. यह ट्रेंड आम हो चुका है, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग हो गया.
यहां देखें वीडियो
दुल्हन ने सरेआम सीखाया सबक (Viral Jaimala Funny Video)
जैसे ही दुल्हन माला डालने आती है, दूल्हे का एक दोस्त उसे पीछे खींच लेता है. ये देखकर दुल्हन अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाती और स्टेज पर ही दूल्हे राजा के दोस्त को कूटना शुरू कर देती है. कैमरे में यह पूरा दृश्य कैद हो गया और अब यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
लोगों ने ली मौज (funny wedding video)
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @ranchi_explores नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लगभग 33 हजार लोगों ने लाइक किया है और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, शादी वादी तो होती रहेगी, पहले इसे सबक सिखाती हूं. दूसरे यूजर ने लिखा, अब दूल्हा घूंघट उठाने से पहले 100 बार सोचेगा. तीसरे यूजर ने लिखा, इस क्लिप को देखने के बाद ससुराल में डर का माहौल है. चौथे यूजर ने लिखा, बहुत सही इलाज किया है.
ये भी पढ़ें :- गुड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं