विज्ञापन

दुल्हन की बहन और दूल्हे के भाई ने 'छम्मक छल्लो' पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, यूजर्स बोले- जल्दी इनकी भी शादी करवाओ

इस वायरल वीडियो में दोनों ने रा.वन के बॉलीवुड हिट गाने छम्मक छल्लो पर अपने एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से सभी को चौंका दिया है.

दुल्हन की बहन और दूल्हे के भाई ने 'छम्मक छल्लो' पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, यूजर्स बोले- जल्दी इनकी भी शादी करवाओ
दुल्हन की बहन और दूल्हे के भाई ने 'छम्मक छल्लो' पर किया ऐसा जबरदस्त डांस

किसी भी शादी में संगीत समारोह सबसे खास और एंटरटेनिंग फंक्शन होता है, जिसमें लोग सबसे ज्यादा एन्जॉय करते हैं. जहां दूल्हा और दुल्हन के परिवार वाले जश्न मनाने, परफ़ॉर्म करने के लिए एक साथ आते हैं. और अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ ऐसा ही हुआ जब दूल्हे के भाई और दुल्हन की बहन ने स्टेज और इंटरनेट पर धूम मचा दी.

इस वायरल वीडियो में दोनों ने रा.वन के बॉलीवुड हिट गाने छम्मक छल्लो पर अपने एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से सभी को चौंका दिया है. वीडियो की शुरुआत दूल्हे के भाई को एक शानदार सूट में और दुल्हन की बहन को बैंगनी और सुनहरे लहंगे में चमकते हुए दिखाया गया है. वीडियो पर कैप्शन में लिखा है, "POV: दुल्हन की बहन और दूल्हे का भाई स्टेज पर आते हैं," और यह कहना सुरक्षित है कि उन्होंने इसे अपने नाम कर लिया.

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @weddingdreamco ने कैप्शन के साथ शेयर किया, "पहले 5 जोड़ों के लिए मुफ़्त शादी की योजना और कंटेंट क्रिएशन! अभी बुक करें. सभी की नज़रें उन पर हैं! @dhru.shahh अपनी शादी की कोरियोग्राफी के लिए उन्हें बुक करें!" सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को 8.6 मिलियन बार देखा जा चुका है और 9 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

इंस्टाग्राम यूजर्स कमेंट में इस परफॉरमेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. एक ने लिखा, “प्लॉट ट्विस्ट – वे पहले से ही डेटिंग कर रहे थे, अपने माता-पिता को मनाने के लिए, उन्होंने अपने बड़े भाई-बहनों को शादी के लिए तैयार कर लिया. दूसरे ने कहा, “लड़की ने कमाल कर दिया,” तीसरे ने कहा, “सबसे अच्छी बात यह है कि भाई ने उसे एक बार भी छुए बिना ही उसके साथ तालमेल बिठा लिया. सम्मान, यार!” यह पहली बार नहीं है जब दुल्हन और दूल्हे के भाई-बहनों ने शादियों में शो चुराया हो. 

ये भी देखें: शख्स ने तालाब में किया हल्दी वाला ट्रेंड, अचानक पानी के अंदर से सांप ने किया अटैक, देखें Video फिर क्या हुआ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com