
बेटियों को पराया धन कहा जाता है और उसकी शादी कर दूसरे घर भेज दिया जाता है. एक पिता के लिए उसकी बेटी की शादी उसका सबसे बड़ा सपना होता है. एक घर से निकलकर दूसरे घर जाना यह किसी के लिए भी बहुत मुश्किल हो सकता है. इस परंपरा में बस लड़कियां ही पिस रही हैं. लड़की के लिए शादी करके नए घर जाना और ससुराल में सभी मेंबर की चीजों का ख्याल रखना एक बड़ी चुनौती होती है. फेरों के वक्त लड़की को कई वचनों को पूरा करने की कसमें दिलाई जाती हैं. उससे पति और उसकी फैमिली का सम्मान करने का भी वचन लिया जाता है. अब शादी से वायरल इस वीडियो में लाल जोड़े में बैठी इस दुल्हन ने सबको चौंका दिया है. 'पापा की परी' से दुल्हन बनी इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
दुल्हन ने कहा- पापा को नहीं छोड़ूंगी (Bride and Groom Viral Video)
इस वीडियो में दुल्हन अपने दूल्हे संग मंडप पर बैठी है और पंडितजी उसे वचन दिला रहे हैं. दुल्हन कहती हैं, 'वो पापा हैं, उनको जब जरूरत होगी, तब जाएंगे'. इस पर पंडितजी कहते हैं, 'आपके माता-पिता, अब यह घर आपका नहीं रहा और अब आपको यहां पूछकर आना-जाना होगा, यहां से वहां और वहां से यहां सम्मान पूर्वक आना-जाना करना है'. इस बीच ससुराल पक्ष से कोई कुछ बोलता है, तो दुल्हन 'चित में मेरी पट भी मेरी' वाली बात बोलती हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मेरे पापा मेरी दुनिया'. वहीं वीडियो पर लिखा है, 'अपने पापा के यहां जाने के लिए मैं किसी की परमिशन नहीं लूंगी'. अब इस वीडियो पर लोग इस दुल्हन के साहस की प्रशंसा कर रहे हैं और अच्छे-अच्छे कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
दुल्हन के सपोर्ट में उतरे लोग (Bride Viral Video)
दुल्हन के इस डेयरिंग अंदाज पर एक यूजर ने लिखा है, 'वो पापा हैं, उनको जब जरूरत होगी, जाएंगे'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'लड़की ने बिल्कुल सही जवाब दिया है'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे इस दूल्हे का भविष्य संकट में दिख रहा है'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'पहले पापा फिर सब बाद में'. पांचवें यूजर ने लिखा है, 'बेटा तो माता-पिता से कहीं जाने की परमिशन नहीं लेता तो फिर बहू क्यों लेगी'. अब लोग इस दुल्हन की बात का सपोर्ट कर उसे सही ठहरा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं