
सोशल मीडिया पर अक्सर शादी के मजेदार वीडियो वायरल होते हैं. कई बार तो ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं, जिन्हें देखकर हम हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा. इस वीडियो में एक दुल्हन वरमाला के समय जमीन पर बैठ जाती है. उसके आगे जो हुआ वो देखकर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है.
देखें Video:
वायरल हो रहा इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा, दुल्हन को जैसे ही वरमाला पहनाने के लिए आगे बढ़ता है. दुल्हन मुस्कुराते हुए जमीन पर बैठ जाती है. और फिर दूल्हा उसे वरमाला पहना देता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई दुल्हन की तारीफ कर रहा है. क्योंकि उसने जो सम्मान अपने होने वाले पति को दिया ऐसा कम ही लोग करते हैं.
लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक सैकड़ों बार देख जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वरमाला समारोह का वास्तविक सम्मान. दूसरे ने लिखा- खूबसूरत.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं