
अपनी मां के साथ चारपाई पर उदास बैठी दुल्हन बबिता.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वाराणसी में दुल्हन ने पेश की मिसाल
शादी में शराब पीकर पहुंचा था दूल्हा
दुल्हन ने शादी करने से किया मना
बबिता की 21 तारीख को शादी थी. अपने होने वाले दूल्हे के लिये उसने बड़े अरमान से अपने हांथों में मेहंदी रचाई थी. मेहंदी के इन खूबसूरत डिजाइन में वह अपने सुनहरे दिनों के सपने भी देख रही थी. 21 तारीख को वह दिन आ भी गया. घर पर बारात आई धूमधाम से स्वागत हुवा. जयमाला के स्टेज पर बबिता पहुंची भी, लेकिन वहां जो कुछ हुवा उससे शादी के सारे अरमान चूर चूर हो गये.

दुल्हन बबिता के भाई ने बताया, 'जयमाला के समय लड़के के दोस्त स्टेज पर छेड़खानी करने लगे. दूल्हा भी दोस्तों का साथ दे रहा था. किसी को कोई रोक नहीं रहा था खूब बोल रहे थे. दूल्हे के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. इसलिए बबिता ने शादी से मना कर दिया.'
बारात में आए दूल्हा के दोस्तों ने खाने की प्लेट, कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया. बस, बबिता ने उसी पल बारात लौटाने की ठान ली और शादी से इनकार कर दिया. बारातियों को रोकने पहुंचे ग्रामीणों के साथ भी झड़प हो गई. मामला थाने पर पहुंचा. दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन शादी की बात नहीं बनी.

सात महीने पहले मिर्जापुर के दोहसपुरा गांव के संतु चौहान के बेटे से बबिता की शादी तय हुई थी. भले ही फौरी तौर पर बबिता के सारे अरमान शराब और दहेज की भेंट चढ़ गई. लेकिन शराबी दूल्हे से शादी न करने का उसका फैसला कई लड़कियों के अंदर हौसला दे जायेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं