शादी (Wedding video) दूल्हा-दुल्हन (bride and groom) के लिए सबसे यादगार दिनों (memorable day) में से एक होती है और लोग इस दिन को लेकर खास प्लानिंग भी करते हैं. इंग्लैंड (England ) की एक महिला ने अपनी शादी के दिन को खास बनाने के लिए एक अनोखा तरीका खोजा, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखों में आंसू आ गए. इंग्लैंड के बर्मिंघम (Birmingham) की रहने वाली लुसी एडवर्ड्स (Lucy Edwards) ने 31 अगस्त को लंदन में अपने मंगेतर ओली केव (Ollie) के साथ शादी की. उनकी शादी ने सुर्खियां बटोरीं और सभी का ध्यान खींच लिया, क्योंकि दुल्हन ने दूल्हे और मेहमानों की आंखों पर पट्टी बांध रखी थी, ताकि वे कुछ भी न देख सकें.
यहां देखें वीडियो
ये है वजह
लुसी एडवर्ड्स ने 17 साल की उम्र में ओली केव के साथ अपने रिश्ते के दो महीने बाद, इनकॉन्टिनेंटिया पिगमेंटि नामक एक दुर्लभ जेनेटिक कंडीशन की वजह से अपनी आंखों की रोशनी खो दी. लुसी एडवर्ड्स ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शादी की एक क्लिप शेयर की और लिखा, ‘यह हम दोनों के लिए बहुत खास अनुभव था, भले ही ओली देख नहीं सकते, लेकिन हमनें सोचा कि उसके और मेरे सभी मेहमानों के लिए यह अनुभव करना वास्तव में अहम था कि, यह कैसा है मेरे लिए यह हमारे जीवन का अब तक का सबसे खास क्षण है.' उन्होंने आगे लिखा, आप लोगों के साथ शेयर करने के लिए यह काफी भावनात्मक और कच्चा क्षण है, लेकिन मुझे लगा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है.
नेटिजन्स हो रहे भावुक
वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है और लोग इसे देख कर भावुक भी हो रहे हैं. वीडियो पर डेढ़ लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, यह अब तक की सबसे खूबसूरत चीज है जो मैंने देखी या सुनी है. एक अन्य ने लिखा, बहुत सुंदर लुसी.. बधाई हो. एक यूजर ने लूसी के होने वाले पति का रिएक्शन देखने को कहा. टिप्पणी में लिखा था, हे भगवान, ये कितना खूबसूरत पल है, उसका रिएक्शन देखो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं