विज्ञापन

Fast & Furious स्टाइल में दूल्हा-दुल्हन ने मारी एंट्री, देख लोग बोले- अब तो बड़े हो जाओ

Dulha Dulhan Entry Video:वायरल हो रहे शादी के इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की अतरंगी एंट्री देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

Fast & Furious स्टाइल में दूल्हा-दुल्हन ने मारी एंट्री, देख लोग बोले- अब तो बड़े हो जाओ
बच्चों की कार पर सवार होकर दूल्हा-दुल्हन ने शादी में मारी एंट्री

Bride and Groom Drift into Wedding in Electric Toy Cars: शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन वेडिंग फंक्शन के एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर कई बार हैरानी होती है, तो कई बार लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही दूल्हा-दुल्हन की शादी में अतरंगी एंट्री देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. वायरल हो रही शादी की इस अनोखी एंट्री के वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन देखने लायक हैं, जिन्होंने एक से बढ़कर एक कमेंट्स करते हुए जमकर मौज काट रखी है. टिकटॉक से इंस्टाग्राम तक का सफर तय कर चुका ये वीडियो इन दिनों लोगों का हंसा-हंसाकर बुरा हाल कर रहा है. यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए.

गजब:- शर्मा जी की लड़की और गोपाल जी का लड़का...शादी के कार्ड में लिखी बातें पढ़कर हंसी से हो जाएंगे लोटपोट

आज तक नहीं देखी होगी दूल्हा-दुल्हन की ऐसी एंट्री (Bride And Groom Unique Entry)

रील के इस जमाने में आज दूल्हे से लेकर दुल्हन तक हर कपल अपनी धमाकेदार एंट्री से महफिल लूटने की हर संभव कोशिश करता है, लेकिन कई बार ये कोशिशें जहां हंसी का पात्र बना देती हैं. वहीं कई बार कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि, लोग बार-बार लूप में देखने को मजबूर हो जाते है. हाल ही में वायरल एक ऐसा ही वीडियो लोगों को अपना दीवाना बना रहा है. लगभग 3 करोड़ व्यूज बटोर चुके शादी के इस वीडियो में कई मेहमान बेसब्री से दूल्हा-दुल्हन की एंट्री का इंतजार कर रहे होते हैं, तभी दुल्हन फास्ट एंड प्यूरियस स्टाइल में टोकियो ड्रिफ्ट गाने पर एक टॉय कार में सनसनाती हुई एंट्री लेती है. यही नहीं दुल्हन के पीछे-पीछे दूल्हे राजा भी अपनी टॉय कार से एंट्री लेते हुए गदर मचा देते हैं. 

गजब:- वॉर मशीन गन के साथ शादी में घुसे दूल्हा-दुल्हन को देख खौफ में आए बाराती, बोले ये क्या अर्जन वैली है

यहां देखें वीडियो

गजब:- शादी में स्वागत के लिए जल रहे थे अनार, तभी दूल्हे के सिर में लग गई आग और फिर...

कपल ने लूट ली महफिल (Bride and Groom Drift into Wedding)

वीडियो में आगे आप देखेंगे कि एंट्री लेते हुए दूल्हा दुल्हन की कार के इर्द-गिर्द ऐसे अपनी कार को नचाता है कि पूछिए ही मत. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, कुछ भी कहो, बड़ी क्यूट वाली एंट्री थी. दूसरे यूजर ने लिखा, जिस तरह से दूल्हा होने वाली वाइफ के चारों ओर घूमता रहा, वो निश्चित रूप से अनोखा था. तीसरे यूजर ने लिखा, ये दूल्हा तो प्रो डाइवर निकला.

ये भी देखें:-पान मसाले की विमल शिकंजी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com