बिहार में एक अनोखी शादी इन दिनों पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. राजधानी पटना के परसा बाजार के रहने वाले दूल्हा डॉक्टर राजीव ने अपनी दुल्हनिया प्रीति की विदाई हेलीकॉप्टर यानी 'उड़न खटोले' से कराई, जिसे देखने के लिए विग्रहापुर में सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी. यह शादी सिर्फ अपने भव्यता के लिए ही नहीं, बल्कि एक दिवंगत पिता के सपने को पूरा करने की भावनात्मक कहानी के कारण भी खास बन गई है.
पटना: परसा बाजार के डॉक्टर राजीव और विग्रहापुर की प्रीति की विदाई हेलीकॉप्टर से हुई। इस अनोखी शादी को देखने सैकड़ों लोग जुटे और मोबाइल में तस्वीरें कैद कीं। परिवार में यह परंपरा पहले से है, कुछ साल पहले बड़े भाई प्रभात की विदाई भी हेलीकॉप्टर से हुई थी। पिता का सपना था कि दोनों… pic.twitter.com/KlJUDCH7WE
— NDTV India (@ndtvindia) November 25, 2025
परसा बाजार से विग्रहापुर तक ‘उड़न खटोला'
शादी संपन्न होने के बाद जब दूल्हा और दुल्हन विदाई के लिए हेलीकॉप्टर पर सवार हुए, तो चारों ओर उत्साह का माहौल बन गया. हेलीकॉप्टर को देखने के लिए गांव और आस-पास के क्षेत्रों से लोग भारी संख्या में पहुंचे थे. दूल्हा-दुल्हन के हेलीकॉप्टर में सवार होते ही लोगों में ऐसा उत्साह था कि हर कोई इस यादगार पल को अपने मोबाइल में कैद करता नजर आया. हेलीकॉप्टर के उड़ान भरते ही तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी, और यह शादी इलाके में "उड़न खटोले वाली शादी" के नाम से मशहूर हो गई.

पिता के सपने को पूरा करने की अनोखी परंपरा
परिवार का कहना है कि हेलीकॉप्टर से शादी कराने की यह परंपरा पहले से चली आ रही है. इसके पीछे एक गहरा भावनात्मक कारण है. दिवंगत पिता का सपना था कि उनके दोनों बेटों की बारात और विदाई हेलीकॉप्टर से ही हो. इस सपने को पूरा करने के लिए, कुछ साल पहले बड़े बेटे डॉक्टर प्रभात ने भी अपनी दुल्हनिया की विदाई उड़न खटोले से कराई थी. अब उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए छोटे बेटे डॉक्टर राजीव की शादी में भी हेलीकॉप्टर पैकेज बुक किया गया.
दुल्हन प्रीति ने बताया सबसे यादगार अनुभव
इस अनोखी विदाई ने दुल्हन और उनके परिवार को भी भावुक कर दिया. उन्होंने इस अनोखे अनुभव को बेहद खास बताया और कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी विदाई हेलीकॉप्टर से होगी. दूल्हे की मां और प्रीति की मां, दोनों ने इसे जीवन का एक भावुक और यादगार पल बताया. वहीं प्रीति की बहन ने कहा कि गांव में पहली बार ऐसी विदाई हुई है, इसलिए सभी ग्रामीण बेहद उत्साहित थे. इस 'उड़न खटोले वाली शादी' ने न केवल एक परिवार का सपना पूरा किया, बल्कि पूरे इलाके में एक नया यादगार अध्याय लिख दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं