शादी के वीडियो देखना हर किसी को पसंद होता, क्योंकि वो दूल्हा-दुल्हन की जिंदगी के सबसे हसीन पलों में से एक होता है. ऐसा ही दूल्हा-दुल्हन का एक वीडियो (Bride and Groom Video) अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि दुल्हा-दुल्हन शादी में स्टेज पर एकसाथ पुशअप्स लगा रहे हैं. उनका ये वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. हो सकता है इन्हें देखकर आप भी इनसे प्रेरित हो जाएं.
देखें Video:
दुल्हन अक्षिता अरोड़ा महाजन, जो एक फिटनेस कोच हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "एक जोड़ा जो एक साथ लिफ्ट करता है, उसकी शादी हो जाती है." क्लिप में उन्हें अपने दूल्हे आदित्य महाजन के साथ पुश-अप्स करते हुए देखा जा सकता है, जो एक फिटनेस कोच भी हैं. वे दोनों अपनी शादी की ड्रेस में बहुत अच्छे लग रहे हैं और बहुत आसानी से पुश-अप्स कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अबतक 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "लक्ष्य." दूसरे ने लिखा, "वाह तुम लोग छा गए."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं