दुनिया में कुछ लोग सच में खुद को बहुत अधिक स्मार्ट समझते है और कई बार इनकी स्मार्टनेस उन्हें बड़ी-बड़ी मुश्किलों से भी निकाल लेती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक ऐसा ही ओवर स्मार्ट लड़का नजर आता है, जो अपने टीचर को बड़ी ही आसानी से चकमा दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लासरूम में टीचर फोन से किसी स्टूडेंट के पेरेंट से बात कर रहा है, लेकिन इसमें जरा झोल है. क्लासरूम में बैठा एक स्टूडेंट बड़ी ही आसानी से टीचर को चकमा दे रहा है.
टीचर की आंखों को दिया चकमा
Crazy Clips नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर हुए इस मजेदार वीडियो में एक स्टूडेंट अपने टीचर को बेवकूफ बनाता दिखता है. क्लास में खड़े होकर टीचर फोन में किसी से बात करता है. टीचर स्पीकर ऑन कर बातें कर रहा होता है. वहीं सामने बैठा स्टूडेंट टीचर की आंखों को चकमा देकर कानों में हेडफोन लगाए और सिर को झुका कर टीचर से फोन पर बातें करता है. दरअसल, ये लड़का ही टीचर के सामने बैठकर उन्हीं से फोन पर बात कर रहा है, जिसे वह टीचर कोई और समझ रहा है.
There's absolutely no way pic.twitter.com/2CtXXRwYh8
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) December 12, 2023
यूजर्स को लगा झटका
वीडियो को शेयर किए जाने के बाद इस पर 15.8 मिलियन से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि यह लड़का अपने शिक्षक के ठीक बगल में फोन पर बात करते हुए अपने पिता होने का नाटक कर रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा, मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा, वो ये कैसे कर रहा है, किसी ने उसे देखा नहीं. एक अन्य ने लिखा, ऐसे बच्चे या तो बहुत अच्छी जगह ही पहुंच जाते हैं या फिर कहीं के नहीं रहते.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं