बच्चों को पढ़ाने के लिए आज कल टीचर्स नए नए तरीकों को आजमा रहे हैं, बच्चों को विषय का सही ज्ञान देने के लिए जरूरी है कि आप हर बार कुछ नया आजमाएं. बच्चों से दोस्ती करने और क्लास में फ्रेंडली माहौल बनाने के लिए एक शिक्षक ने ऐसी तरकीब लगाई कि क्लास के हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान तैर गई और हर कोई मन ही मन खुश हो गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, बच्चों का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ ये वीडियो टर्की का है. यहां एक क्लास में टीचर ने बच्चों को एक गजब का टास्क दिया. टीचर ने क्लास में एक बॉक्स रख दिया और कहा कि इसमें उनके फेवरेट स्टूडेंट की फोटो रखी है. अब एक एक कर सभी बच्चे आकर बॉक्स में देखते, जो भी बच्चा बॉक्स में देखता उसके चेहरे पर मुस्कान तैर जाती. सभी बच्चे मुस्कुराते और हंसते हुए जाकर अपनी सीट पर बैठ जाते. वीडियो को देख ये समझना मुश्किल होता है कि आखिर बक्से में किस बच्चे की तस्वीर रखी है, जो सभी बॉक्स में झांकने के बाद मुस्कुरा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स भी वीडियो देख हैरत में पड़ गए और कमेंट कर कहा कि उन्होंने ऐसे अंत की कल्पना भी नहीं की थी.
वीडियो के अंत में इसका राज खुलता है तो टीचर की तरकीब सामने आती है. अंत में पता चलता है कि टीचर ने बॉक्स में एक आईना रखा हुआ होता है, जो भी बच्चा इसमें झांकता, उसे अपनी ही शक्ल नजर आती, ऐसे में ये सोच कर हर कोई खुश हो रहा होता है कि वो ही टीचर का फेवरेट स्टूडेंट है. सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो पर कमेंट करते हुए टीचर की इस तरकीब को बेहतरीन बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मुझे यह बहुत पसंद है..यह बहुत अच्छा है. उन सभी को मुस्कुराता है और हंसाता है. वहीं एक यूजर ने लिखा, बहुत ही प्यारा आइडिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं