विज्ञापन

भीतर-भीतर आग जले...बिपाशा के गाने पर बच्चे ने किया ऐसा कातिलाना डांस, देख दिल हार बैठे यूजर्स

Kid Viral Dance Video: बिपाशा के हिट सॉन्ग 'नमक इश्क का' पर कातिलाना अदाएं दिखाकर बच्चे ने किया ऐसा जबरदस्त डांस देखकर दिल हार बैठे यूजर्स.

भीतर-भीतर आग जले...बिपाशा के गाने पर बच्चे ने किया ऐसा कातिलाना डांस, देख दिल हार बैठे यूजर्स

Viral Kid Dance on Popular Song: 'ओमकारा' फिल्म का गाना 'नमक इश्क का' 2006 में रिलीज होने के बाद से अब तक अपनी खास पहचान बनाए हुए है और लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. इस गाने की खूबसूरती और रेखा भारद्वाज की आवाज़ ने हर किसी को मंत्रमुग्ध किया था, लेकिन बिपाशा बसु के डांस मूव्स ने इसे और भी यादगार बना दिया. हाल ये है कि इस गाने पर आज भी इंस्टाग्राम पर ढेर सारी रील्स बन रही हैं और अब इसी गाने पर एक छोटे से बच्चे का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसे आप बार-बार लूप में देखने को मजबूर हो जाएंगे. इस बच्चे ने अपने डांस से इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों को अपना दीवाना बना रखा है.

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

गजब:-  स्टेज पर स्कूली बच्चों ने किया तमन्ना भाटिया के आइटम सॉन्ग पर डांस, देख लोगों ने पेरेंटिंग पर उठाए सवाल

बच्चे ने 'नमक इश्क का' गाने पर किया धमाकेदार डांस (Kid Dance Bheetar Bheetar Aag Jale)

इस बच्चे का नाम हिमालय राय सुनुवार बताया जा रहा है, जिन्होंने 'नमक इश्क का' गाने पर ऐसा डांस किया है, जिसे देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे. हिमालय ने गाने के शुरुआती बोल "भीतर-भीतर आग जले" पर ऐसा डांस किया कि उनके मूव्स और एक्सप्रेशन्स ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस छोटे से लड़के के डांस में वही ऊर्जा और चुलबुलापन था, जो किसी बड़े डांसर में भी देखने को मिलता है. उसकी हर एक मूव और अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. बच्चे की इस दिल लूटने वाली डांस परफॉर्मेंस को देखकर अब सोशल मीडिया यूजर्स उसकी तारीफों के पुल बांधे नहीं थक रहे हैं.

गजब:- स्त्री 2 मूवी के आई नहीं..गाने पर छोटी सी बच्ची ने किया ऐसा धमाकेदार डांस, देख लोग बोले..

Latest and Breaking News on NDTV

गजब:-  स्कूली बच्चों का झन्नाटेदार डांस देख लोगों ने पकड़ लिया माथा, नाचते-नाचते खुद के सिर पर दे मारी प्लेट

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर यह तक कह दिया कि बिपाशा बसु के मूव्स को इस बच्चे ने पल भर में मात दे दी है. हिमालय के डांस में ना सिर्फ फ्लुएंसी थी, बल्कि उसके चेहरे पर वह आत्मविश्वास भी था, जो एक प्रोफेशनल डांसर में देखा जाता है. यूजर्स ने इस वीडियो पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं दी हैं और बच्चे की मासूमियत और डांस स्किल्स की सराहना की है. इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि किसी भी उम्र में यदि आत्मविश्वास हो तो आप किसी भी क्षेत्र में अपना नाम कमा सकते हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @himalayasunuwar__official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

गजब:-  मुर्गा डांस के बाद अब आया कुकड़ू कु डांस, बच्चे का अतरंगी अंदाज देख छूटी लोगों की हंसी

Latest and Breaking News on NDTV

गजब:-  तमन्ना भाटिया के गाने पर लड़के ने किया लपालप डांस, कातिलाना अदाओं से लूट ली महफिल

किलर मूव्स ने किया वायरल (Cute Kid Dance Video)

इस वीडियो को अब तक 9 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, इसने तो सभी लड़कियों से ज्यादा सही किया. दूसरे यूजर ने लिखा, बिपाशा को भी इससे क्लास लेनी पड़ेगी. तीसरे यूजर ने लिखा, सभी निकल जाओ, इस ट्रेंड का तो विनर यही है. चौथे यूजर ने लिखा, भाई, तुम्हारे मूव्स तो कमाल के हैं. पांचवे यूजर ने लिखा, मैं नहीं चाहती थी कि यह वीडियो इतना जल्दी खत्म हो.

ये भी देखें:- पान मसाले की विमल शिकंजी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com