विज्ञापन

स्कूली बच्चों का झन्नाटेदार डांस देख लोगों ने पकड़ लिया माथा, नाचते-नाचते खुद के सिर पर दे मारी प्लेट

इंस्टाग्राम पर इन दिनों दो स्कूली बच्चों का झन्नाटेदार डांस जमकर वायरल हो रहा है. इस अजब-गजब डांस को देख कर लोग हक्के-बक्के रह गए हैं.

स्कूली बच्चों का झन्नाटेदार डांस देख लोगों ने पकड़ लिया माथा, नाचते-नाचते खुद के सिर पर दे मारी प्लेट
स्कूली बच्चों का झन्नाटेदार डांस देख लोगों को याद आये पवन सिंह और खेसारी लाल, बोले- ए राजू खोपड़ी तोड़...

Students Dance In Classroom: आजकल हर एक्शन और रिएक्शन मिनटों में सोशल मीडिया तक पहुंच जाता है. हर किसी के हाथों में मोबाइल फोन होता है, जिसका कैमरा आसपास की जरा सी हरकत को भी कैद करने के लिए तैयार रहता है. कैमरे की यही रिकॉर्डिंगस फोन की गैलरी तक सीमित नहीं रहती है, बल्कि सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी जाती हैं. बस जरा सा यूनिक एंगल मिलते ही साधारण सा पोस्ट भी चंद मिनटों में धड़ल्ले से वायरल हो जाता है. इन दिनों इंस्टाग्राम पर दो स्कूली बच्चों का एक ऐसा ही झन्नाटेदार डांस तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में इन स्कूली बच्चों का अजब-गजब डांस देख कर लोग माथा पकड़ने को मजबूर हो गए हैं.

नाचते-नाचते सिर पर दे मारी प्लेट (Dance Viral Video)

वायरल हो रहे इस वीडियो में दो बच्चे किसी स्कूली प्रोग्राम में डांस परफॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं. स्कूल ड्रेस पहने दोनों बच्चे एक-एक प्लेट लेकर एनर्जेटिक डांस करते देखे जा सकते हैं. इस दौरान आसपास कई शिक्षक भी कुर्सी पर बैठे हैं और कुछ बच्चे नीचे जमीन पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. परफॉर्म कर रहे दोनों बच्चों में से एक डांस करते हुए खुद के सिर पर प्लेट मारने लगता है. इसके बाद वह साथ नाच रहे दूसरे लड़के के सिर पर भी एक के बाद एक कई बार प्लेट दे मारता है. बच्चों के डांस का यह अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

प्लेट फोड़ डांस (Students dance in uniform)

सरकारी स्कूल में एनर्जेटिक डांस परफॉर्म कर रहे इन दोनों बच्चों का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो चुका है. यूजर्स मजे लेते हुए बच्चों के डांस को स्टेज तोड़ की जगह प्लेट फोड़ डांस कह रहे हैं. इंस्टाग्राम पर बच्चों के इस अतरंगी डांस वीडियो को अब तक 4.6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 20 लाख से ज्यादा लोगों ने डांस वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 30 लाख यूजर्स के साथ शेयर किया है. वीडियो पर यूजर्स खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए दोनों बच्चों की भोजपुरी एक्टर्स से तुलना करते हुए लिखा, "पवन सिंह और खेसारी लाल." दूसरे यूजर को बच्चों का डांस देख कर हेरा फेरी मूवी का डायलॉग याद आ गया और उसने लिखा, "ए राजू खोपड़ी तोड़ साले का."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com